तीन महीने में टूटी थी शादी, पति की मौत के बाद भी सोलह श्रृंगार करती हैं ये दिग्गज एक्ट्रेस, जानें वजह
निजी जिंदगी हो या फिर पेशेवर जिंदगी दोनों में रेखा ने बहुत संघर्ष किया है. उनकी जिंदगी के कई किस्से और राज तो लोगों को पता हैं, लेकिन कुछ किस्से रेखा के दिल में ही दफन हैं. रेखा के माथे का सिंदूर आज भी राज है और इसपर कंट्रोवर्सी होती रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोग जानना चाहते हैं कि आखिर पति की मौत के बाद भी रेखा किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाती हैं. हालांकि रेखा सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजकर बहुत खूबसूरत दिखती हैं.
रेखा के सिंदूर को लेकर उस दौर की एक सनसनीखेज खबर थी, जब एक्ट्रेस ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थीं. हालांकि बाद में रेखा ने खुद इस वजह का खुलासा किया था.
उस दौर में रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी के चर्चे फिल्मी गलियारों में आम थे. ऐसे में ऋषि कपूर की शादी में सिंदूर लगाकर पहुंचीं रेखा को देखने के बाद तो जया बच्चन सन्न रह गई थीं.
बाद में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि वह सीधे शूटिंग के बाद शादी में पहुंची थीं और सिंदूर, मंगलसूत्र उतारना भूल गई थीं. उन्होंने कहा था कि वह लोगों के रिएक्शन से परेशान नहीं होती हैं.
रेखा का कहना था कि सिंदूर उन पर काफी अच्छा लगता है और उन्हें सूट करता है. आज भी रेखा को सिंदूर लगाए फुल मेकअप में देखना फैंस को पसंद आता है.
रेखा के सिंदूर लगाने पर पुनीत इस्सर की पत्नी दीपाली ने कहा था कि वह अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं. दरअसल रेखा अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 8 में पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने पुनीत इस्सर को पूरी तरह इग्नोर किया.
कहा जाता है कि पुनीत को इग्नोर करने से नाराज उनकी पत्नी दिपाली ने रेखा को लेकर सिंदूर वाला बयान दिया था. जबकि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रेखा ने कहा था कि वह जिस शहर से हैं, वहां सिंदूर लगाने का प्रचलन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -