Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bollywood Kissa: जानिए क्यों अपनी हर फिल्म का नाम ‘क’ अक्षर से रखते हैं ऋतिक रोशन के पापा, वजह कर देगी हैरान
राकेश रोशन ने अपनी एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. जिसमें ‘पराया धन’, ‘जख्मी’, ‘खानदान’, ‘हमारी बहू अल्का’ जैसी कई फिल्में शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टिंग में अपना हुनर दिखाने के बाद राकेश ने डायरेक्शन की तरफ रुख किया और साल 1980 में खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी खोली. जिसके बाद उन्होंने ‘आप के दीवाने’ ‘कामचोर’ और ‘जाग उठा इंसान’ फिल्म बनाई लेकिन ये फिल्में ज्यादा नहीं चल पाई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच राकेश रोशन के एक फैन ने उन्हें लेटर भेजा और सभी फिल्मों के नाम ‘ K’ से रखने की सलाह दी. तो राकेश ने “खुदगर्ज” फिल्म बनाई जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद राकेश की ‘खट्टा मीठा’ और ‘खंडन’ फिल्म भी हिट रहीं.
फिर राकेश रोशन ने ‘किशन कन्हैया’, और ‘करण अर्जुन’ फ़िल्म बनाई जो ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद राकेश ने अपनी हर फिल्म का नाम ‘क’ से रखना शुरू कर दिया. इसके पीछे की एक वजह ये भी बताई जाती हैं कि ‘क’ ज्योतिष अंक की वजह से भी राकेश रोशन के लिए शुभ है.
राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को भी ‘क’ से शुरू होनी वाली फिल्म “कहो ना प्यार है” से लॉन्च किया. जिसने बड़े पर्द पर धमाल मचा दिया. इस फिल्म ने उस साल सबसे ज्यादा कमाई की है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो राकेश रोशन की शादी पिंकी से हुई है. दोनों ऋतिक रोशन और बेटी सुनयना रोशन के पेरेंट्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -