एक्सप्लोरर
विल स्मिथ से सुपरमैन वाले हीरो तक, हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का तड़का लगा चुके हैं ये हॉलीवुड स्टार्स
इस रिपोर्ट में हम आपको किसी बॉलीवुड या भोजपुरी स्टार्स से नहीं बल्कि उन हॉलीवुड सितारों से मिलवा रहे हैं. जो हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं.

अभी तक आपने कई बॉलीवुड स्टार्स को हॉलीवुड का रुख करते हुए देखा होगा. प्रियंका चोपड़ा जैसे कुछ सितारे तो उस इंडस्ट्री में अपनी धाक भी जमा चुके हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए हॉलीवुड इंडस्ट्री के उन सितारों की लिस्ट लाए हैं. जो वहां से निकलर बॉलीवुड पर छा गए.
1/8

सिलवेस्टर स्टैलोन (कम्बख्त इश्क) – ‘रॉकी’ और ‘क्रीड’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन हिंदी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर संग काम कर चुके हैं.
2/8

सिलवेस्टर स्टैलोन हिंदी फिल्म 'कम्बख्त इश्क' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. फिल्म में एक्टर करीना कपूर को गुंडों से बचाते नजर आए थे.
3/8

स्नूप दॉग (सिंह इज किंग) - अमेरीकी रैप गायक और एक्टर स्नूप दॉग अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘सिंह इज किंग’ में नजर आ चुके हैं.
4/8

विल स्मिथ (स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2) – ‘मेन इन ब्लैक’ फेम एक्टर विल स्मिथ भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. एक्टर ने करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एक कैमियो किया था. फिल्म में विल स्मिथ टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए थे. भी करते नजर आए थे।
5/8

माइक टायसन (फुल एंड फाइनल) – हॉलीवुड स्टार माइक टायसन शाहिद कपूर की फिल्म ‘फुल एंड फाइनल’ में काम कर चुके हैं फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी.
6/8

ब्रैंडन राउथ 'कमबख्त इश्क' - हॉलीवुड के 'सुपरमैन' यानि ब्रैंडन राउथ भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. उन्हेंन अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म 'कमबख्त इश्क' में देखा गया था.
7/8

काइली मिनोग (ब्लू) – हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस काइली मिनोग भी अक्षय कुमार संग एक गाने में जमकर ठुमके लगा चुकी हैं. उन्हें फिल्म ‘ब्लू’ के गाने ‘चिगी विगी’ में देखा गया था.
8/8

Akon (रा वन) – शाहरुख खान की फिल्म ‘रा वन’ के गाने छम्मक छल्लो को हॉलीवुड सिंगर Akon ने भी अपनी आवाज दी थी. ये गाना ब्लॉकबस्टर हिट रहा था.
Published at : 20 Feb 2025 05:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion