World Breastfeeding Week: बॉलीवुड की वो सेलिब्रिटी जिन्होंने ब्रेस्टफीडिंग को शर्मोहया के पर्दे से निकालकर बनाया इसे प्राउड मोमेंट
मां बनना एक महिला की जिन्दगी का सबसे प्यारा सपना है. इसके साथ ही ब्रेस्टफीडिंग बच्चे और मां के बीच का स्पेशल बॉन्ड भरा मूवमेंट होता है. हर मां अपने बच्चे को दूध पिलाना पसंद करती है. लेकिन आज भी लोग महिलाओं की जिन्दगी में शर्मोहया के पर्दे में छुपा हुआ है. ब्रेस्टफीडिंग ये मूवमेंड छुपाने का नहीं बल्कि एक प्राउड मूवमेंट हैं. बॉलीवुड की एक्ट्रेस समेत कई बड़ी सेलिब्रिटी इस पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया. हालांकि कई बार इसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा. लेकिन फिर भी उन्होंने इसे नॉर्मलाइज़ करने की हिम्मत दिखाई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलिजा हेडन एक्ट्रेस लिजा हेडेन ने साल 2017 में अपने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराते एक फोटो शेयर की और इसके साथ एक लंबा नोट भी लिखा, वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के मौके उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने डिलीवरी के बाद खुद को फिट रखा और इसके साथ अपने बच्चे को न्यूट्रिशन दूध देना कितना जरूरी है. लेकिन लिजा को इसके लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने इसे उनका पब्लिसिटी स्टंट बताया
नेहा धूपिया बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अपनी बेटी मेहर को दूध पिलाते हुए फोटो शेयर की. नेहा ने भी इसके साथ एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि नई मां का सफर सिर्फ वो ही समझ सकती है. आज भी ब्रेस्टफीडिंग कराती मां को लोग गलत नजर से देखते हैं.
सेलिना जेटली 2012 में सेलिना जेटली ने भी इसी तरह स्विमिंग पूल के किनारे अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते एक फोटो शेयर की थी जिसे स्टारडस्ट इंडिया मैगजीन के एडिशन के लिया गया था. उन्होने बताया कि वो कैसे इस मूवमेंट को इंजॉय कर रही थीं. लेकिन सेलिना को भी ट्रोलर्स ने ट्रोल किया. 9 साल बाद सेलिना ने एक बार फिर इस फोटो को शेयर करते हुए कहा था कि मुझे आज तक पता नहीं चला कि उन्हें ट्रोल क्यों किया गया?
शिखा सिंह टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह ने भी अपनी बेटी अलीना को ब्रेस्टफीडिंग कराते फोटो शेयर की. उन्होंने कहा कि वो अपने इस कदम के जरिए सिरफ ब्रेस्टफीडिंग को नॉर्मलाइज़ कराना चाहती हूं
क्रिसी टेगेन क्रिसी टेगेन 'ऑल ऑफ मी' फेम सिंगर जॉन लीजेंड की पत्नी हैं. अमेरिकन सिंगर की पत्नी ने भी अपने जुड़वा बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की. और इसे सामान्य प्रक्रिया बनाने की कोशिश की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -