World Cancer Day: बॉलीवुड के इन सेलेब्स को लंबी जंग के बाद कैंसर से मिली थी मात, लिस्ट में इरफान-नरगिस तक शामिल
बाबू मोशाय के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने कैंसर से काफी लंबी लड़ाई लड़ी. फिल्म 'आनंद' में लोगों को जिंदगी जीने की प्रेरणा देने वाले राजेश खन्ना 18 जुलाई 2012 को कैंसर से हार गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक ऋषि कपूर भी ल्यूकेमिया कैंसर के शिकार थे. उन्होंने दो साल तक इससे जंग लड़ी, लेकिन जीत नहीं पाए.
अपनी आंखों से ही अभिनय करने में माहिर इरफान खान को कौन याद नहीं करता. वह कोलन कैंसर की चपेट में आए और 2020 में इस दुनिया को अचानक अलविदा कह गए.
भारतीय फिल्मों में अंग्रेज की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टॉम ऑल्टर को भी कैंसर से लड़ाई में मात मिली. स्किन कैंसर की वजह से 2017 में उनकी मौत हो गई.
बॉलीवुड अदाकारा डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन सिंपल कपाड़िया ने भी कैंसर से तीन साल तक लड़ाई लड़ी. वह अपने 51वें बर्थडे के दिन इस बड़ी जंग में हार गईं.
सुजाता कुमार को इंग्लिश विंग्लिश समेत कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाते देखा गया. मेटास्टिक कैंसर से उनकी जंग चौथी स्टेज पर पहुंचकर खत्म हुई और वह इसमें हार गईं.
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस पैनक्रियाटिक कैंसर की शिकार थीं. इससे लड़ते-लड़ते उन्होंने तीन मई 1981 के दिन हार मान ली.
अपने शानदार म्यूजिक से लोगों का दिल धड़काने में माहिर आदेश श्रीवास्तव भी कैंसर की चपेट में आ गए थे. इसकी जानकारी उन्हें 2015 में हुई और महज 40 दिन बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह गए.
अपने दमदार स्टाइल और जिंदादिली के लिए मशहूर एक्टर फिरोज खान लंग्स कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी पल बेंगलुरु में बिताए और 27 अप्रैल 2009 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया.
वह अपने जमाने में नायक और खलनायक दोनों बने, लेकिन उनकी जिंदगी में असली विलेन ब्लड कैंसर बन गया. उन्होंने इससे लंबी जंग लड़ी, लेकिन 27 अप्रैल 2017 को हार मान ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -