दीपिका से लेकर अनुष्का तक...ये बॉलीवुड सेलेब्स डिप्रेशन का हो चुके हैं शिकार, चौंका सकते हैं कई नाम
इसमें लिस्ट में सबसे पहला नाम निश्वित रूप से दीपिका पादुकोण का है. वह कई मौकों पर अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात करती नजर आई हैं. डिप्रेशन के दौर में उनके परिवार ने उन्हें संभाला. वह मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अपना एक फाउंडेशन भी चला रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के दौरान अनुष्का शर्मा ने स्वीकार किया था कि वह अपनी एंग्जाइटी के लिए मेडिटेशन का सहारा ले रही हैं. उन्होंने कहा था कि इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं, क्योंकि यह बिल्कुल सामान्य चीज है.
मानसिक बीमारियों को लेकर लोग जितने ज्यादा ओपन होंगे, उतना ही उनके लिए अच्छा होगा और इलाज के नए-नए तरीकों के बारे में भी पता चलेगा. अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज भी अपने बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑडर के बारे में कई बार बात कर चुकी हैं.
साल 2019 में आलिया भट्ट ने भी खुलासा किया था कि वह माइनर एंग्जाइटी अटैक से जूझ रही हैं. यह आता-जाता रहता है. इसलिए वह खुद का बहुत ख्याल रखती हैं. फिलहाल वह मां बनने वाली हैं और इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं.
करण जौहर भी चार-पांच सालों तक डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझने को लेकर खुलासा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वो उनका सबसे बुरा समय था. अब वह बहुत मजबूत हो चुके हैं और लोगों की नकारात्मक बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है.
श्रद्धा कपूर भी एंग्जाइटी को झेल चुकी हैं. उस समय उनकी बॉडी में बहुत चेंजेंज हुए थे. उन्हें और उनके परिवार को इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि आखिर हो क्या रहा है. बाद में सभी की मदद से वह इससे उबरने में कामयाब रहीं.
वरुण धवन ने एक बार कहा था कि फिल्म 'बदलापुर' में एक साइको का किरदार निभाते हुए वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. वह अपने किरदार में कुछ ज्यादा घुस गए थे, जिसका नकारात्मक असर उनकी असल पर्सनैलिटी पर देखने को मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -