Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Mental Health Day: Dear Zindagi से लेकर Chhichhore तक, बॉलीवुड की वो फिल्में जो आपको करेगी मेंटल हेल्थ पर जागरूक
World Mental Health Day: आज यानि 10 अक्टूबर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (World Mental Health Day) मनाया जा रहा है. सेहत के साथ-साथ हमारे लिए मानसिक स्वास्थय भी जरूर है. इसलिए ये दिन मेंटल हेल्थ के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. ऐसे में आपके लिए बॉलीवुड की उन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है. जिन्हें आप मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में अधिक जानने के लिए देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछिछोरे – दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और सहर्ष कुमार शुक्ला स्टारर फिल्म छिछोरे भी मेंटल हेल्थ की स्थिति को समझने के लिए परफेक्ट है. फिल्म स्कूल और कॉलेज के एग्जाम में फेल होने के डर के बीच मेंटल हेल्थ बनाए रखने और आत्मसम्मान को ना झुकने के बुनियादी सिद्धांत पर जोर देती है.
तारे ज़मीन पर – ये फिल्म आमिर खान ने बनाई थी. जो साल 2007 में आई थी. फिल्म में दर्शील सफारी, तनय छेड़ा, सचेत इंजीनियर, विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा के साथ आमिर खान भी नजर आए थे. फिल्म की कहानी 8 साल के बच्चे पर आधारित थी जो पढ़ने के वक्त आने वाली बीमारी डिस्लेक्सिक से पीड़ित थी. ऐसे में आमिर खान उसे उसकी लाइफ की परेशानियों से लड़ने में मदद करते हैं.
कार्तिक कॉलिंग कार्तिक - दीपिका पादुकोण और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म साल 2010 में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्म की कहानी कार्तिक नाम के शख्स है जिसकी भूमिका फरहान खान निभाते है. पूरी फिल्म मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म शोनाली (दीपिका पादुकोण) उसे एक थेरेपिस्ट के जरिए इलाज कराने में मदद करती है.
माई नेम इज खान – ये शाहरुख और काजोल की फिल्म है. जिसमें शाहरुख खान का किरदार रिजवान एस्परगर सिंड्रोम नाम की बीमारी से लड़ रहा होता है. उसकी इस लड़ाई में उसकी मदद काजोल करती है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन लोकप्रिय फिल्म निर्माता करण जौहर ने किया था.
डियर जिंदगी - गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित, फिल्म डियर जिंदगी 2016 में आई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. फिल्म आलिया भट्ट और शाहरुख खान नजर आए थे. फिल्म की पूरा कहानी कायरा यानि आलिया भट्ट के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. शाहरुख खान फिल्म में कायरा के डॉक्टर बने हैं. जो उसे लाइफ की परेशानी से लड़ते हुए जिंदगी जीने का सही तरीका सिखाते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -