World Music Day 2022: इस साल भारत ने खोए कई शानदार गायक, अपनी आवाज से आज भी करते हैं हर दिल पर राज
स्वर कोकीला के नाम से मशहूर भारत की लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने गाने और अपनी आवाज से दुनियाभर में पहचान बनाई. उनके सुरों में ऐसा जादू था कि उन्हें 'भारत की स्वर कोकीला' का नाम दे दिया गया था. लता मंगेश्कर जनवरी 2022 में कोरोना की चपेट में आ गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'डिस्को किंग' उर्फ बप्पी लहरी का 15 फरवरी, 2022 को 69 साल की उम्र में निधन हो गया था. ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया की बीमारी से वो पीड़ित थे. मुंबई के अस्पताल में ही उन्होंने आखिरी सांस ली.
31 मई 2022 को कोलकाता में एक स्टेज परफॉर्मेंस के बाद केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 53 साल की उम्र में उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया था. 'प्यार के पल' और 'यारों दोस्ती' जैसे अनगिनत हिट गानों के चलते केके ने देश के युवाओं के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर ली थी.
29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की एक गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गायक की मौत ने उनके चाहने वालों को हिला कर रख दिया था.
इस साल 29 अप्रैल को मशहूर सिंगर ताज स्टेरियो नेशन के भी निधन की खबर ने फैंस को झकजोर दिया था. वह 55 साल के थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -