Yami Gautam: फिल्म Bhoot Police के प्रमोशन में व्हाइट साड़ी पहनकर पहुंचीं Yami Gautam, Flaunt किए ट्रेडिशनल 'Dejhoor' Earrings
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर ने 4 जून को शादी के सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद से ही यामी अपने लुक को लेकर काफी चर्चा बटोर रही हैं. उनकी शादी हिमाचली रीति रिवाजों के साथ हुई हैं. यामी नई नवेली दुल्हन की तरह अपनी शादीशुदा जिन्दगी इंजॉय कर रही हैं. उन्हें अब भी लाल चूड़े, माथे पर सिंदूर और उनके ट्रेडिशनल ईयरिंग्स के साथ देखा जा सकता है. शादी के कुछ दिन बाद से ही वो शूटिंग पर वापस लौट आईं थी और इन दिनों वो अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. मंगलवार को यामी को उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया जहां वो क्रीम कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थी. लेकिन सबका ध्यान गया उनके ट्रेडिशनल डेझूर इयरिंग्स पर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयामी गौतम यहां अपने ट्रे़डिशनल डेझूर इयरिंग्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दीं. दरअसल शादी के बाद से उन्हें कई बार डेझूर इयरिंग्स के साथ देखा गया है. दरअसल ये कश्मीरी ट्रेडिशनल ईयरिंग्स हैं जिसे लड़कियां अपनी शादी के बाद पहनती हैं. ये ससुराल से दिए गए तीनऑर्नामेंट्स देझूर, अत्तूर और अताह को मिलाकर बनाया जाता है.
यामी ने इसकी कई फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने सुंदर सी क्रीम कलर की साड़ी पहनी है और अपने लुक को मिनिमल गोल्ड के नेकपीस, कफ और डेझूर ईयरिंग्स से सजाया है. यामी की ज्वैलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं
इन तस्वीरों के साथ यामी ने कैप्शन मे लिखा एक शांत से सफेद रंग और सिंपल सी मुस्कुराट बस इन सब के साथ ही पूरा दिन गुजर जाता है #Day1 of Bhoot Police Promotions.
हमेशा की तरह यामी का ये लुक उनके फैंस का दिल जीतने वाला है. उनकी ये तस्वीरें देखकर आपका उनसे नजर हटाने का मन नहीं करेगा.
यामी को इससे पहले भी कई बार डेझूर ईयरिंग्स में देखा गया है. जब वो शादी के बाद पहली बार शूटिंग के लिए निकली थी तब वो एकदम नई नवेली दुल्हन के रूप में निकली थी. उन्होंने हाथ में लाल रंग का चूड़ा, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और कानों में कश्मीरी ईयरिंग्स पहने थे.
यामी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ हफ्तों पहले ही उन्होने अपना नाम भी बदल लिया है. उन्होंने अपने नाम के साथ पति आदित्य धर का सरनेम भी जोड़ लिया है. यामी की ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. उन्हें इस्टाग्राम पर 13.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -