एक्सप्लोरर
इस फिल्म को हां करवाने के लिए Yash Chopra ने किया था Rani Mukherjee के पेरेंट्स का किडनैप, फिर एक्ट्रेस ने किया ये काम
Rani Mukherjee वो बेहतरीन अदाकारा हैं. जिनकी ना सिर्फ एक्टिंग और लुक्स बल्कि आवाज के भी लाखों लोग दीवाना है. आज हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ का वो किस्सा बता रहे हैं. जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे.
![Rani Mukherjee वो बेहतरीन अदाकारा हैं. जिनकी ना सिर्फ एक्टिंग और लुक्स बल्कि आवाज के भी लाखों लोग दीवाना है. आज हम आपको एक्ट्रेस की लाइफ का वो किस्सा बता रहे हैं. जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/eaa0e3350e251db4c4097c94d86bb9191691415800754276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों किडनैप हुए थे रानी मुखर्जी के पेरेंट्स
1/6
![रानी मुखर्जी ने अपने अभी तक के करियर में हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी है. लेकिन आज हम आपको एक्ट्रेस की उस फिल्म का किस्सा बता रहे हैं. जब यश चोपड़ा ने रानी की हां के लिए उनके पेरेंट्स को किडनैप किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488001e461.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानी मुखर्जी ने अपने अभी तक के करियर में हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी है. लेकिन आज हम आपको एक्ट्रेस की उस फिल्म का किस्सा बता रहे हैं. जब यश चोपड़ा ने रानी की हां के लिए उनके पेरेंट्स को किडनैप किया था.
2/6
![दरअसल हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी की फिल्म ‘साथिया’ की जो एक्ट्रेस बिल्कुल भी नहीं करना चाहती थी. लेकिन यश चोपड़ा चाहते थे कि इस फिल्म में वो काम करें. इस बात का जिक्र रानी ने अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के प्रमोशन में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b3032b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी की फिल्म ‘साथिया’ की जो एक्ट्रेस बिल्कुल भी नहीं करना चाहती थी. लेकिन यश चोपड़ा चाहते थे कि इस फिल्म में वो काम करें. इस बात का जिक्र रानी ने अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के प्रमोशन में किया था.
3/6
![एक्ट्रेस ने बताया था कि उस वक्त उनकी फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगी’ रिलीज हुई थी. जो पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी. ऐसे में सभी ये कहने लगे थे कि इस फिल्म के साथ उनका करियर भी डूब गया है. तभी मुझे साथिया फिल्म ऑफर हुई. लेकिन मैं जो उस वक्त हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही थी, नहीं चाहती थी कि ये फिल्म करूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9a02ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने बताया था कि उस वक्त उनकी फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगी’ रिलीज हुई थी. जो पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी. ऐसे में सभी ये कहने लगे थे कि इस फिल्म के साथ उनका करियर भी डूब गया है. तभी मुझे साथिया फिल्म ऑफर हुई. लेकिन मैं जो उस वक्त हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही थी, नहीं चाहती थी कि ये फिल्म करूं.
4/6
![रानी ने कहा कि, इसी बीच एक दिन मेरे पेरेंट्स यश चोपड़ा के ऑफिस उन्हें ये बताने गए कि मैं ये फिल्म नहीं करूंगी. तो उसी वक्त यश जी ने मुझे फोन किया और बोले कि इस फिल्म को मना करके तुम बहुत बड़ी गलती कर रही हो. फिर जब मैं नहीं मानी तो उन्होंने कहा कि जब तक मैं ‘साथिया’ के लिए हां नहीं करूंगी, तब तक वो मेरे पेरेंट्स ऑफिस से बाहर नहीं जाने देंगे. उन्होंने ऑफिस लॉक कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef6747d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानी ने कहा कि, इसी बीच एक दिन मेरे पेरेंट्स यश चोपड़ा के ऑफिस उन्हें ये बताने गए कि मैं ये फिल्म नहीं करूंगी. तो उसी वक्त यश जी ने मुझे फोन किया और बोले कि इस फिल्म को मना करके तुम बहुत बड़ी गलती कर रही हो. फिर जब मैं नहीं मानी तो उन्होंने कहा कि जब तक मैं ‘साथिया’ के लिए हां नहीं करूंगी, तब तक वो मेरे पेरेंट्स ऑफिस से बाहर नहीं जाने देंगे. उन्होंने ऑफिस लॉक कर दिया था.
5/6
![इसके बाद रानी मुखर्जी को यश चोपड़ा की इस फिल्म के लिए हां करनी पड़ी. फिल्म में उनके साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय नज़र आए थे. वहीं रानी का डर गलत साबित हुआ और ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई. फिल्म ने 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/032b2cc936860b03048302d991c3498f3b463.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद रानी मुखर्जी को यश चोपड़ा की इस फिल्म के लिए हां करनी पड़ी. फिल्म में उनके साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय नज़र आए थे. वहीं रानी का डर गलत साबित हुआ और ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई. फिल्म ने 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते थे.
6/6
![पर्सनल लाइफ की बात करें तो रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की है. दोनों की शादी इटली में हुई थी. अब ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/18e2999891374a475d0687ca9f989d8396bba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की है. दोनों की शादी इटली में हुई थी. अब ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं.
Published at : 07 Aug 2023 07:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)