Bollywood Kissa: जब वीर-जारा के सेट पर रानी मुखर्जी पर बुरी तरह बरस पड़े थे ससुर यश चोपड़ा, इस एक्टर की वजह से लगाई थी लताड़
फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली रानी मुखर्जी ने सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया है. अपने लंबे करियर में रानी ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम तुम’, ‘चलते चलते’, ‘वीर जारा’ और ‘मर्दानी’ जैसी कई हिट फिल्में की हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए एक्ट्रेस की फिल्म ‘वीर जारा’ का एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं. जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल वीर जारा में रानी मुखर्जी ने एक्टर शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के साथ काम किया था. इस फिल्म में सरहद पार की लव स्टोरी दिखाई गई थी. फिल्म में रानी एक वकील के रोल में थी. जो सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद शाहरुख को रिहा करवाने के लिए उनका केस लड़ती हैं.
फिल्म में जब रानी मुखर्जी की एंट्री होती है तो शाहरुख खान को काफी बुजुर्ग दिखाया जाना था. ऐसे में एक्टर का मेकअप किया और उनके बालों को सफेद बनाया गया. लेकिन रानी और शाहरुख इससे पहले कई फिल्मों में रोमांस कर चुके हैं.
फिल्म में जब रानी मुखर्जी की एंट्री होती है तो शाहरुख खान को काफी बुजुर्ग दिखाया जाना था. ऐसे में एक्टर का मेकअप किया और उनके बालों को सफेद बनाया गया. लेकिन रानी और शाहरुख इससे पहले कई फिल्मों में रोमांस कर चुके हैं.
ऐसे में रानी मुखर्जी शाहरुख को बुजुर्ग के रोल में देख नहीं पा रही थी औऱ वो बार-बार उनका मजाकर बनाकर सेट पर हंस रही थी. वहीं जब रानी ने ऐसा कई बार किया तो यश चोपड़ा से बर्दाशत नहीं हुआ और उन्होंने एक्ट्रेस को लताड़ लगा दी.
ये किस्सा खुद रानी मुखर्जी ने तब शेयर किया था. जब वो अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं.
बता दें कि रानी मुखर्जी अभी भी एक्टिंग की दुनिया में काफी एक्टिव हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में देखा गया था.
ये भी बताते चलें कि यश चोपड़ा रानी मुखर्जी के ससुर थे. एक्ट्रेस ने उनके बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की है. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -