बाप ताया मामा का बॉलीवुड में चला सिक्का, पर इंडस्ट्री में इन स्टार किड्स की नहीं चल पाई किस्मत! गुब्बारे की तरह फुस्स हो गया था करियर
यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा का करियर काफी स्लो रहा है. हालांकि पिता यश देश के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक रहे. उदय के करियर को हिट करने के लिए धूम जैसी धमाकेदार फिल्म भी बनाई गई, लेकिन उदय को इसका ज्यादा फायदा न मिल सका.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविनोद खन्ना अपने जमाने के जबरदस्त पर्सनालिटी वाले हीरो थे. वे अमिताभ बच्चन को ऑनस्क्रीन टक्कर देते थे. वहीं पिता के मुकाबले बेटे अक्षय खन्ना का करियर काफी स्लो रहा.
जितेंद्र अपने जमाने के सुपरहिट हीरो रहे, लेकिन पिता के करियर के मुकाबले बेटे तुषार कपूर का करियर काफी मंदा रहा.
धर्मेंद्र और सनी देओल जैसा करियर बॉबी देओल का नहीं रहा, हालांकि बॉबी की डेब्यू फिल्म ट्विंकल खन्ना के साथ रही थी. बरसात फिल्म हिट रही थी. फिर धीरे धीरे बॉबी का काम काफी स्लो होता गया.
आमिर खान के भांजे इमरान खान की फिल्म जाने तू या जाने ना सुपरहिट रही थी, बावजूद इसके इमरान दर्शकों के बीच चल नहीं पाए. उन्हें वैसा प्यार ऑडियंस से नहीं मिला जैसा मामू आमिर को मिला.
हेमा मालिनी ने अपने समय में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं, आज भी हेमा का चार्म कम नहीं हुआ है, ऐसे में उन्हें ड्रीम गर्ल आज भी बुलाया जाता है. वहीं ईशा देओल का फिल्मी ग्राफ लगातार नीचे आता रहा..
अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना दोनों ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन असफलता ही उन्हें हाथ लगी.
अभय देओल धर्मेंद्र को ताया कहते हैं, उनकी तो फैमिली सुपरस्टार्स की है, फिर भी अभय के अभिनय का सिक्का नहीं चल पाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -