एक्सप्लोरर
'इतने गरीब थे कि लंच में कुकीज कप ले जाते थे', जब Karan Johar का स्ट्रग्लिंग डेज पर छलका था दर्द, फराह खान ने यूं उड़ाया था मजाक
Yash Johar Son Karan Johar Childhood Memory: करण जौहर ने एक मौके पर अपनी स्ट्रग्लिंग स्टोरी फराह खान और उनके भाई साजिद खान के सामने सुनाई थी. दोनों भाई बहन ने क्या जोक मारे थे. जानिए..
![Yash Johar Son Karan Johar Childhood Memory: करण जौहर ने एक मौके पर अपनी स्ट्रग्लिंग स्टोरी फराह खान और उनके भाई साजिद खान के सामने सुनाई थी. दोनों भाई बहन ने क्या जोक मारे थे. जानिए..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/97635b614c0b837ac15d0ded3b773c8c1693294514728711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर
1/8
![करण जौहर ने एक बार कैमरे के सामने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था. उस वक्त फराह खान और साजिद खान उनके सामने बैठे हुए थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488001a060.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर ने एक बार कैमरे के सामने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था. उस वक्त फराह खान और साजिद खान उनके सामने बैठे हुए थे
2/8
![फराह और साजिद वैसे भी बहुत फनी नेचर के हैं, ऐसे में करण जौहर ने जब अपने उन दिनों का जिक्र किया कि वे एक हाई सोसाइटी में रहते थे और उनका स्कूल भी रईस लोगों का होता था. इस पर फराह खान ने मस्ती भरा रिएक्शन दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc8ac1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फराह और साजिद वैसे भी बहुत फनी नेचर के हैं, ऐसे में करण जौहर ने जब अपने उन दिनों का जिक्र किया कि वे एक हाई सोसाइटी में रहते थे और उनका स्कूल भी रईस लोगों का होता था. इस पर फराह खान ने मस्ती भरा रिएक्शन दिया था.
3/8
![फराह खान और साजिद का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है. हालांकि दोनों बहन भाई फिल्मी दुनिया से भली भांति परिचित थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/6bd8407bf6d5ceee8602e3fad4c3511f49ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फराह खान और साजिद का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है. हालांकि दोनों बहन भाई फिल्मी दुनिया से भली भांति परिचित थे.
4/8
![करण ने अपने स्ट्रगल को लेकर बताया था- 'मैं एक बहुत ही स्नूपी नेबरहुड में पला बढ़ा वहां कोई हिंदी फिल्में नहीं देखता था.' उस वक्त कुछ फिल्म स्टार्स के अलावा हिंदी सिनेमा में कोई पॉपुलर नहीं था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/cdc679bebbe282e170ab6fe0dca8445e2b330.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण ने अपने स्ट्रगल को लेकर बताया था- 'मैं एक बहुत ही स्नूपी नेबरहुड में पला बढ़ा वहां कोई हिंदी फिल्में नहीं देखता था.' उस वक्त कुछ फिल्म स्टार्स के अलावा हिंदी सिनेमा में कोई पॉपुलर नहीं था.
5/8
![इस पर फराह के भाई ने फनी अंदाज में पूछा था ये कौन सा देश था? ऐसे में फराह ने रिएक्ट किया था कि ये वही देश था जहां वे स्ट्रगल कर रहे थे और 10वें फ्लोर पर रहते थे वो भी मालावार हिल में. एक हाईराइज बिल्डिंग में. ये बेचारे इतने गरीब थे कि ये लंच में सिर्फ कुकीज और कपकेक्स लेकर जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/512bb14b4e76c78eba675f21bc8ca0ede6421.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पर फराह के भाई ने फनी अंदाज में पूछा था ये कौन सा देश था? ऐसे में फराह ने रिएक्ट किया था कि ये वही देश था जहां वे स्ट्रगल कर रहे थे और 10वें फ्लोर पर रहते थे वो भी मालावार हिल में. एक हाईराइज बिल्डिंग में. ये बेचारे इतने गरीब थे कि ये लंच में सिर्फ कुकीज और कपकेक्स लेकर जाते थे.
6/8
![ये सुनकर उस वक्त शो के सभी दर्शक हंस पड़े थे. करण जौहर ने इस शो में बताया था कि जब वे स्कूल जाते थे तो वे किसी को नहीं बताते थे कि उनके पिता हिंदी फिल्में बनाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd93e6f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये सुनकर उस वक्त शो के सभी दर्शक हंस पड़े थे. करण जौहर ने इस शो में बताया था कि जब वे स्कूल जाते थे तो वे किसी को नहीं बताते थे कि उनके पिता हिंदी फिल्में बनाते हैं.
7/8
![हिंदी फिल्मों के पोस्टर्स तक वे अपने दोस्तों से छिपा लेते थे. करण जौहर अपने दोस्तों को ये बताने में कंफर्टेेबल नहीं होते थे कि उनके पिता यश जौहर हिंदी फिल्मों को बनाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef69c40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी फिल्मों के पोस्टर्स तक वे अपने दोस्तों से छिपा लेते थे. करण जौहर अपने दोस्तों को ये बताने में कंफर्टेेबल नहीं होते थे कि उनके पिता यश जौहर हिंदी फिल्मों को बनाते हैं.
8/8
![बता दें, करण जौहर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बनाई हैं. कभी खुशी कभी गम उनमें से एक रही. इस फिल्म में भी फराह ने उनके साथ काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/032b2cc936860b03048302d991c3498f339c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, करण जौहर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बनाई हैं. कभी खुशी कभी गम उनमें से एक रही. इस फिल्म में भी फराह ने उनके साथ काम किया था.
Published at : 29 Aug 2023 12:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)