एक्सप्लोरर
Uday Chopra Birthday: 9 साल में एक भी फिल्म नहीं, फिर कैसे चलता है उदय चोपड़ा का खर्चा, कैसे होती है कमाई
'मोहब्बतें' के गुरुकुल में दबंग-सा दिखने वाला लड़का याद है आपको, जो 'धूम' सीरीज में धुआंधार तरीके से बाइक चलाता दिखा था. अगर नहीं तो हम याद दिला देते हैं.

Uday Chopra (Image Credit: @udayc Instagram)
1/9

यह लड़का कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा उदय चोपड़ा है. एक वक्त पर सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे उदय अब बड़े पर्दे से कोसों दूर हैं.
2/9

यश चोपड़ा के छोटे बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई उदय का आज जन्मदिन है. 5 जनवरी 1973 के दिन इस दुनिया में कदम रखने वाले उदय चोपड़ा करीब नौ साल पहले आखिरी फिल्म 'धूम 3' में नजर आए थे.
3/9

इसके बावजूद उदय बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं. अब सवाल उठता है कि करीब नौ साल में एक भी फिल्म नहीं करने वाले उदय चोपड़ा का खर्च आखिर चलता कैसे है? उनकी कमाई का जरिया क्या है?
4/9

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उदय चोपड़ा इस वक्त करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. बड़े पर्दे से दूर होने के बावजूद वह राजाओं की तरह जिंदगी बिताते हैं.
5/9

दावा किया जाता है कि उदय हर साल लगभग पांच करोड़ रुपये कमाते हैं. उनके पास आलीशान घर से लेकर महंगी-महंगी गाड़ियां भी हैं.
6/9

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर उदय इतना पैसा कहां से कमाते हैं? आपको बता दें कि वह यश राज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं. उदय अपनी मां पामेला और भाई आदित्य चोपड़ा के साथ काम करते हैं.
7/9

पिता की कंपनी में उदय चोपड़ा मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं. बॉलीवुड में उदय का करियर साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहब्बतें' से शुरू हुआ था.
8/9

बता दें कि बॉलीवुड में उदय का सफर 1994 में ही शुरू हो गया था. दरअसल, उन्होंने 'ये दिल्लगी' फिल्म से बतौर निर्देशक शुरुआत की थी.
9/9

उदय चोपड़ा की निजी जिंदगी की बात करें तो 50 साल की उम्र में भी उन्होंने शादी नहीं की. पिछले दिनों उदय का नाम नरगिस फाखरी के साथ जुड़ा था. हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Published at : 05 Jan 2023 06:56 AM (IST)
Tags :
Uday Chopraऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion