एक्सप्लोरर
Year Ender 2022: अभिषेक बच्चन से कार्तिक तक, ओटीटी पर इन सितारों ने इस साल अपने परफॉर्मेंस से जीता दर्शकों का दिल
ओटीटी पर सिक्का जमाने वाले एक्टर्स-एक्ट्रेस की फेहरिस्त बहुत लंबी है लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिनकी एक्टिंग इस साल खूब सुर्खियों में रही.
![ओटीटी पर सिक्का जमाने वाले एक्टर्स-एक्ट्रेस की फेहरिस्त बहुत लंबी है लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिनकी एक्टिंग इस साल खूब सुर्खियों में रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/e8f06a3cb9b329048f0513f55cbc478a1671695429366353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओटीटी परफॉर्मर स्टार्स 2022
1/7
![साल 2022 में आखिरी कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो इस साल कई बेहतरीन फिल्में और बॉक्स ऑफिस पर उनकी धुंआधार कमाई जहन में आती है. वहीं कुछ सितारों की भी यादगार परफॉर्मेंस देखने मिली हैं, जो इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाए रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/81a077ac0d47e835c84da539539cca653bee4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2022 में आखिरी कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो इस साल कई बेहतरीन फिल्में और बॉक्स ऑफिस पर उनकी धुंआधार कमाई जहन में आती है. वहीं कुछ सितारों की भी यादगार परफॉर्मेंस देखने मिली हैं, जो इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाए रहे हैं.
2/7
![बॉबी देलोल का नाम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की सूची में शामिल होता है. वेब सीरीज 'आश्रम' के जरिए बॉबी ने शानदार कमबैक किया था. इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है. दोनों में ही बॉबी की एक्टिंग को खूब सराहना मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/ade6ac4ddf4cb4d25bce651a28dd624453134.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉबी देलोल का नाम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की सूची में शामिल होता है. वेब सीरीज 'आश्रम' के जरिए बॉबी ने शानदार कमबैक किया था. इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है. दोनों में ही बॉबी की एक्टिंग को खूब सराहना मिली.
3/7
![अजय देवगन की 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस' ब्रिटिश टीवी शो ‘लूथर’ पर आधारित है. इस सीरीज ने दर्शकों को शुरू से आखिर तक बांधे रखा. वहीं अजय की परफॉर्मेंस भी लोगों को काफी पसंद आई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/9a02a72580fc31327e4c89640b2284a4b0616.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय देवगन की 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस' ब्रिटिश टीवी शो ‘लूथर’ पर आधारित है. इस सीरीज ने दर्शकों को शुरू से आखिर तक बांधे रखा. वहीं अजय की परफॉर्मेंस भी लोगों को काफी पसंद आई.
4/7
![‘ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2’ एक दिलचस्प, सस्पेंस ड्रामा है जिसमें एक परफेक्ट थ्रिलर के सभी एलिमेंट हैं. अभिषेक बच्चन ने इसमें डबल रोल निभाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/31b1c81dde3c1bd2516a150ea258df98a7a0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘ब्रीद: इनटू द शैडो सीजन 2’ एक दिलचस्प, सस्पेंस ड्रामा है जिसमें एक परफेक्ट थ्रिलर के सभी एलिमेंट हैं. अभिषेक बच्चन ने इसमें डबल रोल निभाया है.
5/7
![माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 'द फेम गेम' एक फिल्मी सेलिब्रिटी की कहानी को दिखाती है. इस सीरीज में माधुरी दीक्षित की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/fe08e5ec02e4e51355e9b21c9167241e9e1d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 'द फेम गेम' एक फिल्मी सेलिब्रिटी की कहानी को दिखाती है. इस सीरीज में माधुरी दीक्षित की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था.
6/7
![इतने सालों में अर्जुन रामपाल को सिल्वर स्क्रीन पर ढेर सारे किरदार निभाते देखा गया है, लेकिन फिल्म 'लंडन फाइल्स' नाम की इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर वेब सीरीज के जरिए उन्होंने इस साल दमदार परफॉर्मेंस दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/3aba0a715432549f56273bfd9868daa464e70.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतने सालों में अर्जुन रामपाल को सिल्वर स्क्रीन पर ढेर सारे किरदार निभाते देखा गया है, लेकिन फिल्म 'लंडन फाइल्स' नाम की इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर वेब सीरीज के जरिए उन्होंने इस साल दमदार परफॉर्मेंस दी है.
7/7
![कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने डॉक्टर फ्रेडी जिनवाला बनकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/ffa99c8beaa24f955fd7e673b6c0113788bd6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने डॉक्टर फ्रेडी जिनवाला बनकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई.
Published at : 22 Dec 2022 03:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion