Year Ender 2022: इमरान खान से सोहेल खान तक, साल 2022 में इन स्टार्स ने किया तलाक का ऐलान
राजीव सेन और चारू असोपा अपनी शादी के बाद ही सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों अपने शादी को दूसरा मौका देने के लिए साथ आए थे, लेकिन बाद में दोनों ने अपना इरादा बदल लिया और कई आरोप-प्रत्यारोप के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. वैसे इस साल और भी कई सेलेब्स रहे हैं, जिन्होंने तलाक का ऐलान कर हर किसी को हैरान किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह आधिकारिक तौर पर अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं. पिछले साल उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने सिंगर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये का चेक सील्ड लिफाफे में शालिनी तलवार को दिया है.
साउथ के सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने इस साल जनवरी ये ऐलान करके अपने फैंस को हैरान कर दिया था कि वो दोनों अलग हो रहे हैं. हालांकि बीच में खबर आई थी कि दोनों अपने रिश्ते को दूसरा मौका देना चाहता हैं. फिल्हाल दोनों से जुड़ी कोई आधिकारिक तौर पर खबर सामने नहीं आई है.
महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज का भी इसी साल तलाक हुआ है. आईएएस अधिकारी और पत्नी स्मिता गेट के साथ उनका 12 साल का रिश्ता था.
सोहेल खान और सीमा ने लव मैरिज की थी. हालांकि, इनका 24 साल का रिश्ता साल 2022 में आकर खत्म हो गया.
एक्टर इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक ने भी इसी साल अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर किया. दोनों ही लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
करण मेहरा और निशा रावल भी अपने सेपरेशन को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं. करण और निशा दोनों ने ही एक-दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -