Year Ender 2023: इन फिल्मों पर मेकर्स ने की खूब मेहनत लेकिन दर्शकों को इंप्रेस करने में हुईं फेल, यहां देखें साल 2023 की फ्लॉप मूवीज की लिस्ट
'आदिपुरुष' इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों से एक थी. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले तो काफी क्रेज देखने को मिला था. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक काफी निराश हुए थे. फिल्म के डायलॉग को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमल्टी स्टारर फिल्म 'कुत्ते' में एक से बढ़कर एक एक्टर्स नजर आए थे. लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. दर्शकों को फिल्म की कहानी बिल्कुल समझ नहीं आई थी.
कार्तिक आर्यन की कॉमेडी फिल्म 'शहजादा'इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्तिक और कृति की जोड़ी देखने को मिली थी. लेकिन फिल्म दर्शकों के इंप्रेस करने में फेल साबित हुई थी.
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'भी इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक थी. लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. वैसे को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली थी. लेकिन ऑडियंस को इंप्रेस करने में फेल साबित हुई थी.
फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म की कहानी भी कुछ हट कर थी. लेकिन इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म 'भीड़'पीरियड ड्रामा थी. इस फिल्म में कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया था. फिल्म की कहानी भी ठीक थी. लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में असफल साबित हुई.
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस'इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म रही है. खूब प्रचार करने के बाद भी एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म को हिट नहीं करवा सकीं.
आदित्य राय कपूर और मृणाल ठाकुर की सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म 'गुमराह'ने भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं किया. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.
अभिषेक बच्चन और शायामी खैर स्टारर फिल्म 'घूमर'को भी उतनी हाइप नहीं मिल सकी. हां लेकिन इस फिल्म में अभिषेक के काम को जरूर पसंद किया गया. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -