Year Ender 2023: धर्मेंद्र की फैमिली के लिए ऐसे लकी रहा 2023, सालों बाद सनी को 'गदर 2' से मिली सक्सेस, 'एनिमल' बन छाए बॉबी देओल
धर्मेंद्र – सबसे पहले बात करते हैं देओल फैमिली के मुख्या और इंडस्ट्री के चार्मिंग स्टार और हीमैन के तौर पर जाने जाने वाले धर्मेंद्र की. जिन्होंने साल 2023 में करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में’ काम किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में धर्मेंद काफी वक्त बाद बड़े पर्दे पर नजर आए थे. साथ ही फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ एक लिपलॉक भी दिया था. जो खूब चर्चा में रहा था. साथ ही दर्शकों को इस उम्र में धर्मेंद्र का ये लिपलॉक काफी पसंद भी आया था.
सनी देओल – अब बात करते हैं अपने ढाई किलो के हाथ के लिए बॉलीवुड में फेमस सनी देओल की. जिनकी दमदार अदाकारी लोगों को खूब पसंद आती है. इस साल सनी फिल्म 'गदर 2' में नजर आए थे. जिसने सफलता का नया इतिहास रचा था.
सनी देओल की ये फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ का सीक्वेल थी. जो 22 सालों बाद रिलीज हुआ था. यही वजह थी कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. साथ ही कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
करण देओल और राजवीर – वहीं फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र की फैमिली इस साल उनके बड़े पोते करण देओल की शादी को लेकर भी खूब चर्चा में रही थी. करण देओल ने इसी साल जून में द्रिशा आचार्य के साथ शादी रचाई है. जिसकी तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.
राजवीर देओल – धर्मेंद्र के दूसरे पोते और सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी इसी साल बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. एक्टर फिल्म ‘दोनों’ में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा लीड रोल में थी. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई.
बॉबी देओल – अब बात करते हैं धर्मेंद्र के छोटे चिराग यानि बॉबी देओल की. जिनका सालों बाद अब बॉलीवुड पर सिक्का जम रहा है. एक्टर ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में अपनी एक्टिंग के लोगों को दीवाना बनाया था. लेकिन अब वो फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में है. जिसमें वो विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
इस फिल्म में बॉबी की दमदार अदाकारी के फैंस मुरीद बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी हर तरफ बस बॉबी देओल ही छाए हुए हैं. बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की बनाई गई इस फिल्म में बॉबी देओल ने मूक गैंगस्टर का रोल निभाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -