एक्सप्लोरर
Year Ender 2023: 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, ये 4 फिल्में भी कर चुकी हैं ताबड़तोड़ कमाई, सब पर भारी पड़ा था एक सुपरस्टार
Year Ender 2023: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. आइये जानते हैं इससे पहले किन मूवीज़ ने साल 2023 में जबरदस्त कलेक्शन किया है.

साल 2023 में ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं गदर
1/7

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने सिर्फ दो दिनों में भारत में 131 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले ही दिन फिल्म ने 'पठान', 'टाइगर 3' और 'गदर 2' की कमाई का रिकार्ड तोड़ दिया है. अब आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था.
2/7

साल 2023 की जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. किंग खान की इस फिल्म ने 1050 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
3/7

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर वह तारा सिंह बनकर छा गए थे. दुनियाभर में इसकी टोटल कमाई 691 करोड़ रुपेय हुई थी.
4/7

सितंबर में शाहरुख खान की दूसरी फिल्म 'जवान' रिलीज हुई. इसने कमाई के मामले में 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 'जवान 'का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 1148 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' की टोटल कमाई 2198 करोड़ हुई है.
5/7

इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है. उनकी फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी जो अभी तक दुनियाभर में 458 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
6/7

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर में सिर्फ दो दिनों में 230 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अगल एक या दो दिन में ये फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी.
7/7

'एनिमल' में बॉबी देओल ने विलेन की भूमिका निभाई है और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
Published at : 03 Dec 2023 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
