Year Ender 2023: पिता-बेटे के रिश्ते पर बनीं ऐसी 3 फिल्में, जिनकी कमाई ने मेकर्स को कर दिया मालामाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई 2500 करोड़ की बारिश
साल 2023 में पिता और बेटे के रिश्ते पर तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. रणबीर कपूर 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इससे पहले शाहरुख खान की 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' भी चर्चा में रही हैं. इन तीनों फिल्मों ने 2577 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पिता-बेटे के बीच रिश्ते पर बनी है. इन दिनों फिल्म बॉक्स ऑफिस छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ऑनस्क्रीन पिता अनिल कपूर के खराब बर्ताव के बाद भी रणबीर कपूर उनसे बेहद प्यार करते हैं.
पूरी फिल्म में रणबीर कपूर अपने पिता और फैमिली को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आते हैं. 'एनिमल' ने 11 दिनों में अब तक 737.98 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' है. मूवी में ना सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ नायक ने आवाज उठाई है बल्कि पिता और बेटे के खूबसूरत रिश्ते को भी संजीदगी से दिखाया गया है. इसमें शाहरुख खान ने पिता और बेटे का रोल प्ले किया है.
साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. किंग खान ने एक्टिंग के अलावा अपने एक्शन अवतार से फैंस का दिल जीत लिया था.
अगस्त महीने में रिलीज हुई सनी देओल की 'गदर 2' भी काफी चर्चा में रही. फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे फिल्म का लीड किरदार तारा सिंह अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान से अकेले भिड़ जाता है.
सनी देओल की 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 691 करोड़ रुपये रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -