Year Ender 2024: बॉलीवुड की बड़े बजट की वो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर गिरी थीं धड़ाम, बजट भी नहीं कर पाईं थीं पूरा
दिवाली के मौके पर अजय देवगन बिग बजट फिल्म सिंघम अगेन लेकर आए थे. बड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म से फैंस को बेहद उम्मीदें थीं. मगर ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और न ही अपना बजट पूरा कर पाई. ये फिल्म 375 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इसने सिर्फ 246 करोड़ का कलेक्शन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ के स्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा का फैंस को लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. मगर जब ये फिल्म आई तो फ्लॉप ही साबित हुई.ये फिल्म 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इनसे वर्ल्डवाइड 18 दिनों में सिर्फ 105 करोड़ कमाए थे.
आलिया भट्ट की जिगरा की जब अनाउंसमेंट हुई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि इसका ऐसा हाल होगा. 90-100 करोड़ में बनीं जिगरा मुश्किल से 55 करोड़ कमा पाई.
ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां आई थी. एक्शन से भरपूर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. 350 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 110 करोड़ की कमाई करके सिमट गई थी.
कमल हासन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं मगर इंडियन 2 में वो भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. 250 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 151 करोड़ कमा पाई.
अजय देवगन के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा है. उनकी एक नहीं बल्कि 2 फिल्में फ्लॉप हुई हैं. मैदान और सिंघम अगेन. 250 करोड़ के बजट में बनीं मैदान मुश्किल से 71 करोड़ कमा पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -