Year Ender 2024: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी पर हुआ था बवाल, शत्रुघ्न सिन्हा ने कह दी थी ये बात
लेकिन इस शादी को लेकर वो काफी ट्रोल हुई थीं. मुस्लिम धर्म में शादी रचाने की वजह से सोनाक्षी सिन्हा को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट भी किया था. उन्होंने लिखा था- प्यार ही धर्म है. वहीं सोनाक्षी की शादी को लेकर बिहार में भी काफी विरोध हुआ था.
हिंदू शिव भवानी सेना ने पोस्टर लगाते हुए लिखा था- 'सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली है. पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश, शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर करें पुनर्विचार करें नहीं तो अपने बेटे लव और कुश और अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें.' ये भी कहा गया कि शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे.
इसके अलावा जब सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पहले शत्रुघ्न सिन्हा से इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- 'मैं दिल्ली में हूं अभी. इलेक्शन रिजल्ट के बार मुंबई जाऊंगा. मैंने अभी उसकी शादी को लेकर कुछ बात नहीं की है. उसने मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है.'
शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के बाद वो काफी खबरों में थे. ऐसा कहा जा रहा था कि शायद शत्रुघ्न शादी को लेकर खुश नहीं हैं. हालांकि, बाद में शादी में शामिल होकर उन्होंने इन खबरों पर विराम लगा दिया था.
बता दें कि सोनाक्षी की शादी में उनके दोनों भाई लव और कुश शामिल नहीं हुए थे. इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था- मैं शिकायत नहीं करूंगा. वो शायद अभी मैच्योर नहीं हुए हैं. वो इंसान हैं. मैं उनके दर्द और भ्रम को समझता हूं
खैर तमाम ट्रोलिंग के बीच सोनाक्षी ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल संग शादी रचाई. वो दोनों साथ में बहुत खुश हैं. सोनाक्षी और शत्रुघ्न ने हाल ही में जहीर इकबाल का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -