Indian Tv Serials In Turkey: भारत के ये टीवी सीरियल्स तुर्की में भी मचा चुके हैं धमाल, 'उत्तरन' से 'ये हैं मोहब्बतें' तक हैं शामिल
भारतीय टेलीविजन शोज हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. पिछले कुछ सालों में इसके दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इस वजह से इन टीवी धारावाहिकों को कई अलग-अलग भाषाओं में डब कर के भी देखा जाता है. भारतीय सीरियल्स की लोकप्रियता खासतौर पर तुर्की देश में है. हैरानी की बात है कि बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में हिंदी सीरियल्स तुर्की में ज्यादा लोकप्रिय हैं. चलिए जानते हैं उन डेली सोप्स के नाम..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2015 में आया शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' (Iss Pyar Ko Kya Naam Du) की कहानी तुर्की के दर्शकों को इतनी पसंद आई की शो को वहां की भाषा में डब किया गया और इसे 'बीर गारिप आस्क' के नाम से दिखाया जा चुका है.
सीरियल उतरन (Uttran) करीब 6 साल तक अपने दर्शकों को एंटरटेन करता रहा है. सीरियल की कहानी दो ऐसे दोस्तों की थी जो अमीर और गरीब घर से होती हैं. इसे तुर्की में Kördüğüm नाम से टेलिकास्ट किया गया था.
सीरियल ये है मोहोब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) शो में हमने बहुत ही मज़ेदार और दिल को छू जाने वाली रमन और इशिता की प्रेम कहानी देखी है. बाद में इसे 'Sev Yeter' नाम से तुर्की में चलाया गया.
सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में सृति झा 'प्रज्ञा' और शब्बीर अहलूवालिया 'अभि' की भूमिक में दिखाई दिए हैं. शो में इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई है. तुर्की में इसे Ah Kalbim नाम से चलाया गया है.
साल 2012 में आए सीरियल मधुबाला एक इश्क एक जुनून (Madhubala Ek Ishq Ek Junoon) में दृष्टि धामी ने मधुबाला की भूमिका निभाई और विवियन डीसेना ने आरके की भूमिका निभाई थी. यह सीरियल काफी पॉप्युलर हुआ था. बाद में इसे Yalanci Bahar नाम से तुर्की में देखा गया.
साल 2012 में आए शो 'कुबूल है' (Qubool Hai) ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. सीरियल में असद और जोया की जोड़ी काफी फेमस हुई थी. Zor Sevda नाम से तुर्की में भी दर्शकों को यह सीरियल खूब भाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -