26 साल की उम्र में कमा लिए 820 करोड़, ना नौकरी करते हैं, ना बिजनेस
कुछ दिनों पहले इंडियन म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के सबसे ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर्स थे. लेकिन अब मिस्टर बीस्ट चैनल के यूट्यूब पर सबसे जयदा सब्क्राइबर्स हो चुके हैं. मिस्टर बीस्ट ही दुनिया के नंबर 1 यूट्यूबर हैं. उनके वीडियो दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि मिस्टर बीस्ट का असली नाम जिमी डॉनल्डसन हैं. जिमी डॉनल्डसन अमेरिका के रहने वाले हैं. जिमी मिस्टर बीस्ट नाम से ज्यादा जाने जाते हैं. उनके यूट्यूब चैनल का नाम भी यही है.
मिस्टर बीस्ट का जन्म अमेरिका में 7 मई 1998 को हुआ था. उनकी उम्र अभी सिर्फ 26 साल है. लेकिन वे सब्सक्राइबर्स और यूट्यूब से कमाई के मामले में किंग हैं. गौरतलब है कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी नहीं की है. एडमिशन लेने के बाद जल्द ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था.
मिस्टर बीस्ट के यूट्यब पर 305 मिलियन (35 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं. उनका यूट्यूब चैनल पूरी दुनिया में नंबर 1 है. उनके वीडियो पर एक दिन में 1 करोड़ व्यूज तक आ जाते हैं. उन्हें प्रति 1000 व्यूज पर यूट्यूब से 30 हजार डॉलर मिलते हैं.
कमाई के मामले में भी मिस्टर बीस्ट बड़े-बड़े बजनेसमैन को टक्कर देते हैं. PayCheck.in की रिपोर्ट के मुताबिक MrBeast की डेली इनकम 2,62,66,561 (लगभग 2.62 करोड़) है.
मिस्टर बीस्ट सालभर में करीब 6.82 अरब रुपये तक कमा लेते हैं. जबकि उनकी मंथली इनकम 56.91 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 820 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
दुनिया के नंबर 1 यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 20 फरवरी 2012 को की थी. अब तक मिस्टर बीस्ट अपने चैनल से टोटल 808 वीडियो अपलोड कर चुके हैं. उनके सभी वीडियो के व्यूज मिलाकर 55,183,760,177 है. यूट्यूब के अलावा मिस्टर बीस्ट इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 60 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -