आमिर खान की इस ऑनस्क्रीन बेटी ने दो साल में कमा डाले थे 2900 करोड़, फिर अचानक छोड़ी इंडस्ट्री, अब कर रही ये काम
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने आमिर खान, फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App. हालांकि इस अभिनेत्री ने फिर अपने धर्म का पालन करने के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. ये कोई और नहीं दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फेम जायरा वसीम हैं.
जम्मू-कश्मीर में एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में जन्मी ज़ायरा वसीम ने सिर्फ 15 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म नितेश तिवारी की दंगल साइन की थी.
अभिनेत्री ने फिल्म में आमिर खान की बेटी, यंग गीता फोगट की भूमिका निभाई थी. फिल्म में जायरा की परफॉर्मेंस की दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की है.ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
जायरा ने सीक्रेट सुपरस्टार के लिए एक बार फिर आमिर खान के साथ काम किया था. फिल्म में सुपरस्टार का कैमियो था.
महिला प्रधान इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और दुनिया भर में 912 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने जायरा को बॉलीवुड की सुपरस्टार बना दिया था. उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी टॉप एक्ट्रेसेस को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म दी थी.
इसके बाद ज़ायरा वसीम ने द स्काई इज़ पिंक में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की बेटी का रोल प्ले किया था. भले ही फिल्म असफल रही, लेकिन उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि, ये कोई नहीं जानता था कि यह जायरा की आखिरी फिल्म होगी.
इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने पलक झपकते ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. 18 साल की उम्र में जायरा ने अपने धर्म की राह पर चलने के लिए फिल्में छोड़ने का फैसला किया था.
अब जायरा वसीम ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं और धर्म की राह पर चल रही हैं.
जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने के बाद सोशल मीडिया से अपनी फोटोज भी हटा ली थी. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बस उनकी एक तस्वीर है उसमें भी वे बुर्का पहने हुए हैं और उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -