बचपन में पिता ने साथ छोड़ा, मजबूरी में की कॉल सेंटर में नौकरी, फिर बदली ऐसी किस्मत, बन गईं 'वीर' की हीरोइन, जानें कौन हैं वो
14 मई 1987 को मुंबई में जन्मीं जरीन खान एक पठान फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं. इनकी पढ़ाई रिज्वी कॉलेज ऑफ साइंस से हुई है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जरीन खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो टीनएजर थीं तब उनके पिता उनकी मां को छोड़कर चले गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App12वीं की पढ़ाई के बाद जरीन ने एक कॉल सेंटर में नौकरी करना शुरू कर दिया था. वो मुंबई के एक कॉर्पोरेट कंपनी में कॉल सेंटर की नौकरी करती थीं और इसके साथ ही उनकी पढ़ाई भी जारी थी. जरीन खान की एक बहन भी हैं. कॉल सेंटर में नौकरी के साथ वो मॉडल्स के कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती थीं.
जरीन खान एयरलाइंस में काम करना चाहती थीं लेकिन उनकी जॉब उसमें लगती नहीं थी क्योंकि उनका वजन 100 किलो था. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपना वजन कम करने पर फोकस किया और उसी दौरान जरीन फिल्म युवराज (2005) के सेट पर घूमने गई थीं.
इसी फिल्म के सेट पर सलमान खान ने पहली बार जरीन को देखा था और उन्हें बाद में ऑफिस बुलाया. जरीन को फिल्म वीर (2009) के लिए साइन किया. फिल्म वीर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन जरीन सलमान खान की करीबी दोस्तों में शामिल हुईं.
इसके बाद जरीन ने 'अक्सर 2', 'हेट स्टोरी 4', '1921', 'वजह तुम हो', 'हेट स्टोरी 3', 'हाउसफुल 3' और 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' जैसी फिल्मों में नजर आईं. जरीन खान का बॉलीवुड करियर खास नहीं चला.
जरीन खान ने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख लिया और वहां की कई सफल फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं. जरीन ने अपनी फैमिली की किस्मत बदल दी और आज अपनी मां और बहन के साथ खुश हैं.
जरीन खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां उन्हें 16 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और उनकी कमाई का जरिया फिल्में और सोशल मीडिया ही है.
जरीन खान ने अपनी मेहनत के बल पर अच्छी खासी प्रॉपर्टी बना ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरीन खान की नेटवर्थ इस समय 37 करोड़ रुपये के आस-पास है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -