चार शादियां रचा चुकी हैं ये एक्ट्रेस, दो बार भारत में मिला पति तो दो बार बनी पाकिस्तान की दुल्हनिया
आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जेबा बख्तियार पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है. उनका पूरा परिवार वहां पर एक संपन्न परिवार की तरह रहता है. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी के साथ आपको बता दें कि जेबा बख्तियार के पिता यह बख्तियार पाकिस्तान के अटार्नी जनरल रह चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की मां एक ब्रिटिश महिला हैं. (Photo- Instagram)
जेबा बख्तियार ने कई सारी फिल्में की लेकिन हिना के बाद उनकी हर एक फिल्म कुछ खास पर्दे पर कमाल दिखा ही नहीं पाई. (Photo- Instagram)
लेकिन जेबा बख्तियार अपनी एक्टिंग से ज्यादा निजी जीवन को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रही. बता दें कि एक्ट्रेस ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 शादियां की. (Photo- Instagram)
इतना ही नहीं जेबा बख्तियार के दो पति भारत के थे तो वही दो शादियां उन्होंने पाकिस्तान में की. सबसे पहली शादी एक्ट्रेस में 1982 में सलमान गिलानी से की थी. जो कि कुछ समय तक ही चल पाई. (Photo- Instagram)
बाद में जेबा बख्तियार ने 1989 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी से ब्याह रचा लिया और उनके अफेयर की भी काफी चर्चाएं हुई थी. लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया. (Photo- Instagram)
इतना सब होने के बाद में 1993 में एक्ट्रेस एक बार फिर से मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी से तीसरी शादी रचा लेती हैं. लेकिन यह शादी भी 4 साल में ही खत्म हो गई थी. (Photo- Instagram)
जिसके बाद में जेबा बख्तियार ने 2008 में सोहेल खान लघारी के साथ में निकाह कर लिया था. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -