एक्सप्लोरर
दो शादियां की लेकिन प्यार के लिए ताउम्र तरसी ,अब इस दिग्गज एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर दे डाली ये सलाह
Zeenat Aman: बॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री को कभी सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ. इन्होंने दो शादियां की लेकिन दोनों ही टूट गईं. अब इन्होंने शादी को लेकर युवाओं को एक नसीहत दी है.
![Zeenat Aman: बॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री को कभी सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ. इन्होंने दो शादियां की लेकिन दोनों ही टूट गईं. अब इन्होंने शादी को लेकर युवाओं को एक नसीहत दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/c6090c1edaf0c3ea1e2594ee2a0ff0a71712733162521209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकार ने कभी अपने हुस्न और दमदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया था. 72 साल की उम्र में भी ये एक्ट्रेस बला की खूबसूरत है. हालांकि इनकी पर्सनल लाइफ काफी खराब रही और अब इस एक्ट्रेस ने युवाओं को रिलेशनशिप को लेकर एक सलाह दी है.
1/8
![ये दिग्गज अभिनेत्री कोई और नहीं जीनत अमान हैं. दो शादियां टूटने का दर्द झेल चुकी 72 साल की जीनत अमान ने अब युवाओं को शादी को लेकर एक सलाह दी है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18797409.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये दिग्गज अभिनेत्री कोई और नहीं जीनत अमान हैं. दो शादियां टूटने का दर्द झेल चुकी 72 साल की जीनत अमान ने अब युवाओं को शादी को लेकर एक सलाह दी है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है.
2/8
![दरअसल जीनत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने पेट डॉग लिली के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में जीनत 72 साल की उम्र में भी काफी फिट और खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटोज को शेयर करने के साथ दिग्गज अभिनेत्री ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/1058abae0dc372f4432cbea7fa1235124de4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल जीनत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने पेट डॉग लिली के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में जीनत 72 साल की उम्र में भी काफी फिट और खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटोज को शेयर करने के साथ दिग्गज अभिनेत्री ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा..
3/8
![पोस्ट की शुरुआत में एक्ट्रेस ने पहले फैंस को अपने डॉग लिली से इंट्रोड्यूस कराया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef25da9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोस्ट की शुरुआत में एक्ट्रेस ने पहले फैंस को अपने डॉग लिली से इंट्रोड्यूस कराया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "ऑन ए डिफरेंट नोट, आप में से एक ने मुझसे मेरी पिछली पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिश्ते की सलाह के बारे में पूछा था. यहां एक पर्सनल ओपिनियन है जिसे मैंने पहले शेयर नहीं किया है - अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो मैं स्ट्रॉन्गली रिकमंड करती हूं कि आप शादी करने से पहले लिव इन में रहें!"
4/8
![ज़ीनत ने आगे लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/032b2cc936860b03048302d991c3498f3f2a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज़ीनत ने आगे लिखा, "ये वही सलाह है जो मैंने हमेशा अपने बेटों को दी है, दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं या रह रहे हैं. ये मुझे लॉजिकल लगता है कि इससे पहले कि दो लोग अपने परिवार और सरकार को अपनी इक्वेशन में शामिल करें, वे पहले अपने रिश्ते को अल्टीमेट टेस्ट करें. "
5/8
![एक्ट्रेस ने आगे लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/18e2999891374a475d0687ca9f989d836d174.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "दिन में कुछ घंटों के लिए खुद का बेस्ट वर्जन बनना आसान है. लेकिन क्या आप खराब मूड के तूफान का सामना कर सकते हैं? इस बात पर सहमत हों कि डिनर में हर रात में क्या खाया जाए?'' क्या बेडरूम में फायर बची है? उन लाखों छोटे-छोटे झगड़ों पर काम करें जो दो क्लोज लोगों के बीच क्रिएट होते हैं?"
6/8
![इन शॉर्ट - क्या आप वास्तव में कम्पैटिबल हैं? मैं जानती हूं कि भारतीय समाज में 'लिव इन को पाप' मानते हैं, लेकिन फिर भी, समाज तो कईं चीजों को लेकर सख्त होता है! लोग क्या कहेंगे?”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56608f333.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन शॉर्ट - क्या आप वास्तव में कम्पैटिबल हैं? मैं जानती हूं कि भारतीय समाज में 'लिव इन को पाप' मानते हैं, लेकिन फिर भी, समाज तो कईं चीजों को लेकर सख्त होता है! लोग क्या कहेंगे?”
7/8
![बता दें कि जीनत ने पहली शादी संजय खान से की थी हालांकि संजय पहले से शादीशुदा थे. संजय खान और जीनत की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी. बताया जाता है कि संजय खान एक्ट्रेस पर हाथ उठाते थे इस वजह से जीनत की आंख में भी चोट लग गई थी. बाद में दोनों अलग हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15a1cc1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि जीनत ने पहली शादी संजय खान से की थी हालांकि संजय पहले से शादीशुदा थे. संजय खान और जीनत की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी. बताया जाता है कि संजय खान एक्ट्रेस पर हाथ उठाते थे इस वजह से जीनत की आंख में भी चोट लग गई थी. बाद में दोनों अलग हो गए.
8/8
![इसके बाद एक्ट्रेस को मजहर खान से प्यार हुआ और इन्होंने 1985 में शादी कर ली. हालांकि उनकी ये शादी भी बेहद दर्दनाक रही. उन्हें अपनी शादी में मारपीट तक सहनी पड़ी थी. 12 साल तक पति के जुल्म सहने के बाद जीनत ने तलाक ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/280a6001ab93c8eea794f0fdf899c4ad10c53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद एक्ट्रेस को मजहर खान से प्यार हुआ और इन्होंने 1985 में शादी कर ली. हालांकि उनकी ये शादी भी बेहद दर्दनाक रही. उन्हें अपनी शादी में मारपीट तक सहनी पड़ी थी. 12 साल तक पति के जुल्म सहने के बाद जीनत ने तलाक ले लिया था.
Published at : 10 Apr 2024 12:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion