'जिंदगी गुलजार है' से लेकर 'सुनो चंदा' तक मस्ट वॉच हैं ये पाकिस्तानी शोज, इस ओटीटी पर करें बिंज वॉच
इस लिस्ट में पहला नाम 'सुनो चंदा' का है. ये शो में भरपूर कॉमेडी देखने को मिली है. शो को IMDb ने 8.7 रेटिंग दी है. इसे आप यू्ट्यूब पर देख सकते हैं. ये शो इतना पॉपुलर हुआ था कि इसके 2 सीजन आ चुके हैं और अब तीसरे सीजन का इंतजार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफवाद खान का शो 'जिंदगी गुलजार है' पाकिस्तान के अब तक के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. इस शो को IMDb ने 8.9 रेटिंग दी है.
'प्यारे अफजल' भी टॉप IMDb रेटिड में से एक है. इस शो को IMDb की तरफ से सबसे ज्यादा 9.0 रेटिंग मिली है. शो की कहानी ऐसी है कि आप इसमें जरूर खो जाएंगे.
हानिया आमिर और फरहान सईद स्टारर शो 'मेरे हमसफर'को भी पाकिस्तान से लेकर इंडिया में काफी पसंद किया गया है. इस शो को 8.3 रेटिंग मिली है.
फवाद खान और माहिरा खान का शो 'हमसफर'भी टॉप रेडिट लिस्ट में शामिल है. इस शो को भी काफी पसंद किया गया था. शो को 8.9 रेट किया गया है.
'हम तुम'शो एक कॉमेडी सीरियल है. ये पिछले साल रमजान में शुरू हुआ था. इस शो को काफी पसंद किया गया. इसे IMDb ने 8.6 रेटिंग दी है.
आयजा खान और हुमाऊं सईद स्टारर शो 'मेरे पास तुम हो'को IMDb ने 8.3 रेटिंग दी है. इस शो ने दर्शकों का खूब प्यार बटौरा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -