एक्सप्लोरर
Zoya Akhtar Birthday Special: मास्टरपीस फिल्में जो आज भी हैं मूवी लवर्स की पसंद, जरूर देखें
Zoya Akhtar Must watch Movies: 14 अक्टूबर 1972 को मुंबई में जन्मीं जोया के पिता जावेद अख्तर हैं. जोया अख्तर राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. जोया अख्तर जो भी फिल्में बनाती हैं वो कमाल की होती है.

जोया अख्तर अब 52 साल की हो गई हैं. जोया अख्तर की बेहतरीन फिल्में जो मूवी लवर्स की वॉच लिस्ट में हमेशा शामिल रहती हैं
1/7

जोया अख्तर के बर्थडे के मौके पर यह सही मौका है, इंडियन सिनेमा में उनके शानदार योगदान का जश्न मनाने के लिए. डायरेक्टर अपनी स्ट्रॉन्ग स्टोरी टेलिंग और खूबसूरत विजुअल्स को मिलाकर पेश करने के लिए जानी जाती हैं.
2/7

जोया अख्तर की फिल्में अक्सर पेचीदा रिश्तों, समाजिक नियम, और मॉडर्न लाइफ की बारीकियों को तलाशती हैं. जोया की मास्टरपीस वाली 5 फिल्मों के बारे में चलिए बताते हैं.
3/7

मेड इन हेवन सीरीज: वेब सीरीज मेड इन हेवन (2019) ने इंडियन वेडिंग पर आधुनिक नजरिए को अपने अनोखे स्टाइल के साथ पेश किया. यह सीरीज़ दो वेडिंग प्लानर्स के लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है. यह सीरीज कैची स्टोरीज के साथ रंगीन विजुअल्स को जोड़ते हुए क्लास, सेक्सुअलिटी और ट्रेडिशन जैसे मुद्दों को छूती हैं.
4/7

दिल धड़कने दो : साल 2015 में आई फिल्म दिल धड़कने दो ने लग्जरी क्रूज पर पारिवारिक रिश्तों को नया नजरिए दिया. एक डाइवर्स कास्ट के साथ, अख्तर ने प्यार, वफ़ादारी, और सामाज की उम्मीदों जैसे थीम को बखूबी पेश किया, जिससे उनकी किरदारों पर आधारित कहानी कहने की कला का पता चला.
5/7

गली बॉय : साल 2019 स्ट्रीट रैपर्स के जीवन से प्रेरित है, जिसमें अख्तर के क्रिएटिव आइडियाज को दर्शाया गया है. इस फिल्म में संगीत को भावनाओं को व्यक्त करने के एक तरीके के रूप में पेश किया गया है, जिसमें रोमांचक प्रदर्शन और एक मनोरंजक कहानी है जो युवा लोगों से जुड़ती है.
6/7

'लक बाय चांस': जोया ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू लक बाय चांस से किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान का स्पेशल अपीयरेंस भी था. ये फिल्म बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की दुनिया से रूबरू कराती है, जिसमें महत्वाकांक्षी अभिनेताओं के सफर को असलियत के साथ थोड़ा ग्लैमर मिला कर पेश किया गया है.
7/7

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: साल 2011 में आई 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने दर्शकों को स्पेन की एक शानदार रोड ट्रिप पर ले जाती है, जिसमें दोस्ती और आत्म-खोज की कहानी को खूबसूरती से पेश किया गया है. इस फिल्म के शानदार विजुअल्स और दिल को छू लेने वाली कहानी ने लोगों को झकझोर दिया था.
Published at : 14 Oct 2024 09:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion