Cannes 2022: ऐश्वर्या राय संग कान्स फेस्टिवल में 20 साल पहले ऐसा क्या हुआ था, जिसे वो कभी भुला नहीं पाएंगी
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) का आगाज आज यानी 17 मई से हो चुका है. भारत से कई अदाकाराएं कान्स के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखरने पहुंची हुई हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बीच इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) वह किस्सा याद आ रहा है, जब उन्होंने 20 साल पहले पहली बार कान्स में डेब्यू किया था. उस दौरान कुछ ऐसा हुआ था जो ऐश्वर्या आज तक नहीं भूल पाईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात साल 2002 की है, जब ऐश्वर्या राय ने शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था. उस वक्त इनकी फिल्म देवदास रिलीज हुई थी.
येलो कलर की साड़ी और हेवी जूलरी पहने इंडियन स्टाइल में ऐश्वर्या कान्स का हिस्सा बनी थीं. उस दौरान फिल्म को लेकर कान फिल्म फेस्टिवल में अलग ही क्रेज दिखा.
खुद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, हम फेस्टिवल में आर्टिस्ट के तौर पर नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा के प्रतिनिधि के रूप में भी शामिल हुए थे. उस वक्त हमें और हमारी फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिला था, वह मुझे हमेशा याद रहेगा.
ऐश्वर्या के मुताबिक, उन्हें और शाहरुख को देख लोग क्रेजी हो गए थे और उनके लिए 10 मिनट तक तालियां बजती रही थीं.
कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या, शाहरुख और संजय लीला भंसाली ने रथ पर बैठकर एंट्री ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -