'हां मैं Gay हूं'...2500 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जानें पारस तोमर की कहानी ?
दरअसल जोश टॉक्स के एक सेशन के दौरान पारस तोमर ने अपनी जिंदगी के हर पहलू को लेकर खुलकर बात की. पारस ने बताया कि वो एक आम अपर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उनके पिता आर्मी में हैं और उनसे सबसे ज्यादा जो सवाल किया जाता है वो ये कि इतने स्मार्ट हो, अच्छा पैसा कमाते हो कोई भी लड़की तुम्हें मिल जाएगी फिर लड़कों को क्यों पसंद करते हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपारस तोमर ने इस बात को लेकर कहा कि मेरा जवाब सीधा रहता है, हां मैं Gay हूं. तो क्या. इससे किसी को क्या फर्क पड़ता है. हर किसी की अपनी अलग पर्सनैलिटी होती है और इसके पीछे कई पहलू होते हैं. हम लोग किसी दूसरे ग्रह के प्राणी नहीं बल्कि बाकी लोगों की तरह ही नॉर्मल इंसान हैं.
पारस तोमर ने अपने सफर के बारे में बताया कि मैं सोलह साल की उम्र में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे सेलिब्रिटीज के साथ दिखाई देने लगा था. मेरा संघर्ष और सफलता दोनों का ही सफर बहुत पहले शुरू हो गया था. मैं हमेशा खुलकर बोलता हूं. मैं जो हूं सो हूं और वो स्वीकार करने में मुझे कोई समस्या नहीं है.
पारस तोमर अब अपना अलग ब्रैंड चलाते हैं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और कई फिल्मों में एक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. पारस अपने फॉलोवर्स को सलाह देते हैं कि मैं मंडे से फ्राइडे तक सिर्फ अपने काम और सेहत पर ध्यान देता हूं. इसके अलावा हर चीज को मैं इग्नोर करता हूं. बाकी दो दिन आप आराम करो, एंजॉय करो.
इसके अलावा पारस ने बातचीत के दौरान बताया कि आज के दौर पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप अपना बिजनेस आसानी से खड़ा कर सकते हैं. पारस ने सिर्फ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके ही 2500 करोड़ रुपये की ब्रैंड वैल्यू वाली कंपनी तैयार करके खड़ी कर दी.
पारस आयुर्वेद को लेकर अच्छी खासी रिसर्च कर चुके हैं और अपनी ब्रैंड के नीचे आयुर्वेद प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी बेचते हैं. पारस ने कहा कि मैंने घर बैठकर अपने ब्रैंड को सोशल मीडिया के जरिए इतना बड़ा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -