ये हैं भारत के 8 सबसे रईस यूट्यूबर्स, एक दिन में करते हैं लाखों की कमाई, जानें नेटवर्थ
कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम कैरीमिनाटी का है. जिनके लाखों फॉलोवर्स हैं. कैरी हर महीने लाखों की कमाई करते हैं. कैरी की नेटवर्थ की बात करें तो ये टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 41 करोड़ रुपये से भी अधिक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरव चौधरी – गौरव चौधरी का नाम भी इंडिया के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में आता है. जिनकेदो YouTube चैनल हैं. एक टेक्निकल गुरुजी और दूसरा गौरव चौधरी के नाम से है. डीएनए इंडिया के मुताबिक गौरव की नेटवर्थ करीब 360 करोड़ रुपए है.
भुवन बाम - बीबी की वाइन्स नाम के यूट्यूब चैनल से फेमस हुए भुवन बाम आज एक एक्टर भी बन चुके हैं. उन्होंने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. जिससे वो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार भुवन की नेटवर्थ 122 करोड़ रुपए है.
अमित भड़ाना - इन्होंने साल 2012 में अपना चैनल शुरू किया था. लेकिन असली फेम उन्हें साल 2017 में मिला. टीवी 9 की एक रिपोर्ट के अनुसार अमित भड़ाना की नेटवर्थ करीब 53 करोड़ रुपए है.
हर्ष बेनीवाल – अपनी कॉमेडी वीडियो से दर्शकों को लोटपोट करने वाले हर्ष बेनीवाल भी इस लिस्ट में है. डीएनए इंडिया के अनुसार हर्ष की नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रुपए है. बता दें कि हर्ष टाइगर श्रॉफ के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म में भी काम कर चुके हैं.
ध्रुव राठी – इनके यूट्यूब पर दो चैनल राठी चैनल और ध्रुव राठी के नाम से है. जिनसे ये हर महीने 40 लाख रुपए से भी ज्यादा की कमाई करते हैं. बता दें कि जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार ध्रुव की नेटवर्थ करीब 58 करोड़ रुपये है.
अरमान मलिक – भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में दो बीवियों के लिए फेमस अरमान मलिक का भी नाम शामिल हो गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ ढाई साल में अरमान ने 200 करोड़ की संपत्ति जमा कर ली है. इसका खुलासा उन्होंने सिद्धार्थ कनन के डिजिटल पॉडकास्ट में किया था.
एल्विश यादव - इस लिस्ट में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव का भी नाम है. जो अपनी एक वीडियो से लाखों की कमाई करते हैं. आज एल्विश कई लग्जरी गाड़ियों से घूमते हैं. आजतक की रिपोर्ट मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -