एक्सप्लोरर
बेहद लग्जरी और ग्रैंड है अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग का इंतजाम, सामने आईं इनसाइड तस्वीरें
Anant Ambani Radhika Merchant Party Photos:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी का आगाज हो चुका है. इस बार किसी शहर में नहीं बल्कि ये पार्टी एक भव्य क्रूज पर की जा रही है.
![Anant Ambani Radhika Merchant Party Photos:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी का आगाज हो चुका है. इस बार किसी शहर में नहीं बल्कि ये पार्टी एक भव्य क्रूज पर की जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/9638a7da07e9bf231ce908e7513043f11717157531240276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों हर तरफ सिर्फ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी की चर्चा चल रही है. हर कोई कपल की पार्टी से एक झलक देखने के लिए बेकरार है. इसी बीच जिस क्रूज पर ये ग्रैंड पार्टी हो रही है. उसकी कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
1/8
![अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी की ये शानदार तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर ही हैं. जिनमें पार्टी की कई झलकियां देखने को मिल रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bb4f49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत-राधिका के क्रूज पार्टी की ये शानदार तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर ही हैं. जिनमें पार्टी की कई झलकियां देखने को मिल रही हैं.
2/8
![तस्वीरों में क्रूज के बाहर और अंदर की झलक देखने को मिल रही है. साथ ही पार्टी में आने वाले गेस्ट भी इसमें नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800adf0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीरों में क्रूज के बाहर और अंदर की झलक देखने को मिल रही है. साथ ही पार्टी में आने वाले गेस्ट भी इसमें नजर आ रहे हैं.
3/8
![सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में गेस्ट को दी गई मिठाई की भी झलक भी देखने को मिल रही है. जो काफी लजीज है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef2c61f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में गेस्ट को दी गई मिठाई की भी झलक भी देखने को मिल रही है. जो काफी लजीज है.
4/8
![इसके अलावा पार्टी हॉल से भी कुछ फोटोज सामने आई हैं. जिसमें गेस्ट को सर्व होने वाले जूस और कोल्ड ड्रिंक्स दिखाई दे रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/032b2cc936860b03048302d991c3498f65acb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा पार्टी हॉल से भी कुछ फोटोज सामने आई हैं. जिसमें गेस्ट को सर्व होने वाले जूस और कोल्ड ड्रिंक्स दिखाई दे रही है.
5/8
![राधिका और अनंत के दूसरे प्री वेडिंग में गेस्ट के लिए ड्रिंक्स के अलावा कई अलग-अलग तरह की मिठाई का अरेंजमेंट किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1872db02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राधिका और अनंत के दूसरे प्री वेडिंग में गेस्ट के लिए ड्रिंक्स के अलावा कई अलग-अलग तरह की मिठाई का अरेंजमेंट किया गया है.
6/8
![ये क्रूज का बाहरी एरिया है. जहां पर गेस्ट सुबह और शाम को समुद्र का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15fa923.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये क्रूज का बाहरी एरिया है. जहां पर गेस्ट सुबह और शाम को समुद्र का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.
7/8
![बता दें कि अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके बाद 14 जुलाई को कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bd7969.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके बाद 14 जुलाई को कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा.
8/8
![वहीं इससे पहले कपल का प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हुआ था. जहां पर तीन दिन जश्न चला. इसमें कई बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800e3028.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इससे पहले कपल का प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हुआ था. जहां पर तीन दिन जश्न चला. इसमें कई बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया था.
Published at : 31 May 2024 05:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)