ड्रेक, एडल और लाना डेल रे...राधिका-अनंत की शादी में रंग जमाएंगे ये इंटरनेशनल स्टार्स, जानिए कौन कितनी फीस लेगा?
राधिका और अनंत की शादी में ड्रेक, एडल और लाना डेल रे जैसे इंटरनेशनल स्टार अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे. खबरों के मुताबिक ये स्टार्स ना सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के लिए भारी भरकम फीस वसूलेंगे बल्कि अंबानी परिवार के फंक्शन को यादगार भी बनाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रेक अपनी परफॉरमेंस के लिए करोड़ों में फीस वसूलने जा रहे हैं. खबर है कि ड्रेक अंबानी परिवार के फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए 51 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं.
उधर सिंगर लाना डेल रे की बात करें तो वो भी अंबानीज के वेडिंग फंक्शन में अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगी. इसके लिए लाना डेल रे करीब 17 करोड़ रुपये की फीस चार्ज कर रही हैं.
उधर सिंगर परफॉर्मर एडल भी इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होंगी. एडल अपनी परफॉर्मेंस के लिए 17 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज कर रही हैं.
12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में दोनों की शादी की रस्में सोशल मीडिया पर हर किसी के लिए चर्चा का विषय बनी है.
इस ग्रैंड वेडिंग के लिए अंबानी परिवार ने हर खास इंतजाम किए हैं. वहीं इस कपल की शादी से पहले अंबानी परिवार ने मुंबई में 50 जरुरतमंद जोड़ों की शादी भी कराई थी.
वहीं बीते दिन राधिका और अनंत की 'मामेरू सेरिमनी' का आयोजन एंटीलिया में किया गया था. जिसमें जाह्नवी कपूर भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग शामिल हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -