Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: पूर्व पीएम संग काम कर चुकी हैं ईशा अंबानी की सास, जानि कौन हैं स्वाति पीरामल
मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर 2018 में आनंद पीरामल से शादी की थी. आज ये कपल जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं. आनंद पीरामल देश के मशहूर बिजनेसमैन अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजय पीरामल जहां पीरामल ग्रुप के अध्यक्ष हैं, वहीं ईशा अंबानी की सास जानी-मानी भारतीय वैज्ञानिक और उद्योगपति है. जिन्होंने फार्मास्यूटिकल्स, वित्तीय सेवाओं और विज्ञान और प्रौद्योगिकी व्यवसाय में अहम योगदान दिया है.
स्वाति पीरामल को उनके काम के लिए साल 2012 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि ईशा अंबानी की सास ने इंडिया के एपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में भीकाम किया है.
इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड बोर्ड ऑफ ओवरसियर की सदस्यता और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और पब्लिक हेल्थ के डीन के सलाहकार जैसे पद भी हासिल किए हैं.
स्वाति पीरामल ने 1970 के दशक में एक पोलियो केंद्र की सह-स्थापना की. जिसके जरिए उन्होंने हजारों बच्चों का इलाज करवाया. साथ ही उन्हें टीकाकरण के लिए बढ़ावा भी दिया.
इतना ही नहीं ईशा अंबानी की सास स्वाति साल 2010 से 2014 तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ साइंटिफिक एडवाइजरी काउंसिल और काउंसिल ऑफ ट्रेड फार पीएम की स्दस्य भी रह चुकी हैं.
बता दें कि स्वाति पीरामल की ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी से बेहद गहरी बॉन्डिंग है. फैमिली फंक्शन में अक्सर दोनों साथ ही नजर आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -