Anant Ambani के साथ इस 15 हजार करोड़ के महल में महारानी बनकर रहेंगी Radhika Merchant, देखें इनसाइड तस्वीरें
मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया मुंबई में है. जो चार साल में बनकर तैयार हुआ था. अंबानी परिवार इस घर में साल 2011 में शिफ्ट हुए थे. मुकेश और नीता अंबानी का ये घर सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी काफी फेमस है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंटीलिया जितना बाहर से सुंदर दिखती है. उतना ही खूबसरत इसके अंदर का भी डिज़ाइन है. अंबानी फैमिली के इस आलीशान महल को डिजाइन फ़र्नीचर, मूर्तियों और पेंटिग्स के साथ सजाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 15 हजार करोड़ रुपए है.
राधिका मर्चेंट का ये ससुराल 4,00,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसमें 27 मंजिलें हैं. इसमें से तीन फ्लोर पर हेलीपैड की सुविध दी गई है. साथ ही घर के छह फ्लोर्स पर कार पार्किंग, तीन दूसरी मंजिलों पर हैंगिंग गार्डन बना हुआ है.
इस आलीशान महल में एक बड़ा सा मंदिर भी है. इसके अलावा एक पर्सनल थिएटर भी है. जिसमें एक साथ 50 लोगों की बैठने की सुविधा है. इसके अलावा घर में एक स्पा, एक आइसक्रीम पार्लर और एक स्नो रुम भी बनाया गया है.
अंबानी फैमिली के इस घर में एक या दो नहीं बल्कि नौ लिफ्ट हैं. जो घर के अलग-अलग फ्लोर्स पर खुलती है. इसमें फैमिली के लिए अलग, गेस्ट के लिए अलग और स्टाफ के लिए अलग लिफ्ट है.
बता दें कि इस घर में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी दोनों बेटे आकाश और अनंत अंबानी के अलावा बहू श्लोका मेहता के साथ रहते हैं. अब राधिका भी शादी के बाद यही रहने वाली हैं.
एंटीलिया में एक बड़ा सा मंदिर भी बना हुआ है. खबरों के अनुसार इसमें सोने की मूर्तियां लगाई गई है. यहां अक्सर अंबानी फैमिली त्योहार पर पूजा करती नजर आती है.
नीता अंबानी ने अपने इस आशियान के डिजाइन में दो थीम - सूर्य और कमल का यूज किया है. इसके अलावा बेज, क्रीम और फूडन वर्क घर का क्लासी लुक देते हैं.
एंटीलिया में कई सारे लिविंग रूम है. जिन्हें अलग-अलग फर्नीचर और सोफों के साथ डेकोरेट किया गया है. इसकी तस्वीरें कई बार नीता अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -