Anant Ambani ने संगीत में पहना सोने से बना सूट, Radhika Merchant की ड्रेस में था Diamond Crystal, देखें लुक
अनंत अंबानी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं. जो अब बहुत जल्द राधिका मर्चेंट के पति बनने वाले हैं. वहीं बीती रात अपनी संगीत नाइट में ये कपल शाही लुक में दिखा. जिसे देखकर हर कोई इनपर फिदा हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंगीत नाइट में अनंत अबंनी को जहां ब्लू बेस पर हेवी गोल्डन वर्क वाला सूट पहने हुए देखा गया, वहीं उनकी होने वाली दुल्हनिया राधिका गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आईं. जिसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर चोली कैरी की थी.
अनंत अंबानी का ये संगीत नाइट लुक काफी एक्सपेंसिव था. जिसकी खासियत ये थी कि इसपर असली सोने से कढ़ाई की गई थी.
अनंत का ये सूट फेमस सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने तैयार किया था. उन्होंने इसपर असली सोने के साथ ज़री वर्क, कसाब और सीक्विन कढ़ाई की थी.
वहीं बात करें राधिका मर्चेंट के स्वारोवस्की क्रिस्टल से बने हैवी लहंगे की तो ये फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
वहीं राधिका का ये लुक फेमस स्टाइलिस्ट और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर द्वारा स्टाइल किया गया था. जिसमें राधिका बेहद गॉर्जियस लग रही थी.
बता दें कि राधिका औऱ अनंत की संगीत नाइट में सलमान खान, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवणी, दीपिका पादुकोण औऱ शहनाज गिल समेत कई स्टार्स शामिल हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -