दिल्ली चुनाव परिणाम 2025
(Source: ECI/ABP News)
अनंत-राधिका की शादी में पीएम मोदी भी होंगे शरीक, वर-वधु को देंगे अपना आशीर्वाद
![अनंत-राधिका की शादी में पीएम मोदी भी होंगे शरीक, वर-वधु को देंगे अपना आशीर्वाद अनंत-राधिका की शादी में पीएम मोदी भी होंगे शरीक, वर-वधु को देंगे अपना आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/bef5bd3149e9b6569f0748d892f3941ffe846.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अनंत और राधिका की शादी आज मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होने जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![अनंत-राधिका की शादी में पीएम मोदी भी होंगे शरीक, वर-वधु को देंगे अपना आशीर्वाद अनंत-राधिका की शादी में पीएम मोदी भी होंगे शरीक, वर-वधु को देंगे अपना आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/8fa2b8b063e2b428ccf200e99066fe1a4d865.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अनंत और राधिका की 12 जुलाई को शादी या शुभ विवाह के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद होगा और सेलिब्रेशन 14 जुलाई को मंगल उत्सव या रिसेप्शन के साथ संपन्न होगा.
![अनंत-राधिका की शादी में पीएम मोदी भी होंगे शरीक, वर-वधु को देंगे अपना आशीर्वाद अनंत-राधिका की शादी में पीएम मोदी भी होंगे शरीक, वर-वधु को देंगे अपना आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/69d26ec9abff00f22c0fef244c510783987ec.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अनंत और राधिका की बिग फैट वेडिंग के लिए हॉलीवुड और बॉलीवुड के सेलेब्स सहित खेल जगत की हस्तियों और राजनेताओं सहित बिजनेस जगत सहित दुनियाभर के दिग्गजों को इनवाइट किया गया है.
अनंत और राधिका की शादी में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, एटली, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, बच्चन परिवार, कपूर परिवार, विक्की कौशल, शाहिद कपूर सहित हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारें शामिल होंगे.
कई म्यूजिशियन और फिल्म निर्माता भी शादी की शोभा बढ़ाएंगे., भारतीय सेलेब्स के अलावा, अंबानी ने अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ-साथ राजनेताओं को भी इनवाइट किया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है.
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पीएम मोदी के शामिल होने की उम्मीद है. उनकी मौजूदगी उन्हें इस शादी में सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक बना देगी.
इस बीच, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए पहले ही मुंबई पहुंच चुकी हैं. मुंबई के लिए रवाना होते समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता हवाईअड्डे पर पीटीआई-भाषा से कहा, ''मैं भले ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने नहीं गई होती, लेकिन नीता जी से लेकर मुकेश जी तक पूरा परिवार मुझसे बार-बार शामिल होने का अनुरोध कर रहा है, तो मैं जा रही हूं.
फिलहाल अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें छाई हुई हैं.
लोग अब कपल की भव्य शादी की तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई अब फाइनली ये जोड़ा एक दूसरे का हमसफर बन रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -