अपनी विदाई में चौदहवीं का चांद लगीं अनंत की दुल्हनिया राधिका, सोने के धागों से बना लाल जोड़ा पहन अंबानी फैमिली की छोटी बहू ने दिखाया रॉयल अंदाज
राधिका मर्चेंट ने अपने शादी लुक से एक नया ट्रेंड सेट किया है. वहीं रिया कपूर ने अब अनंत की दुल्हनिया राधिका के विदाई लुक की शानदार तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है जिन्हें देखकर आप दिल हार बैठेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि अनंत संग शादी की हर रस्म निभाने के बाद राधिका की विदाई का मौका आया इस दौरान भी वे बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने विदाई सेरेमनी के दौरान मनीष मल्होत्रा का रेड कलर का असली सोने के धागों से बना लहंगा पहना था.
राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा मल्टी पैनल वाला बनारसी ब्रोकेड का था.
राधिका का इंडियन क्राफ्ट और टेक्सटाइल से काफी लगाव रहा है. वहीं अपने खास दिन पर राधिका रॉयल आउटफिट में ही दिखीं. उन्होंने अपनी विदाई के दौरान पहने लहंगे के साथ असली सोने के करचोबी काम से बना एक ब्लाउज पेयर किया था पारंपरिक आभो (कुर्ता) और कच्छ, गुजरात की समृद्ध टेक्सटाइल से इंस्पायपर था.
राधिका ने अपने इस खूबसूरत लहंगे के साथ मैचिंग बनारसी ब्रोकेड का दुपट्टा पेयर किया था. जिसके साथ उन्होंने रेड और गोल्डन की वेल को टीमअप किया था
राधिका ने अपने इस विदाई लुक के साथ बालों का जूड़ा बनाया था और गजरा लगाया हुआ था.
राधिका ने जूलरी में हैवी नेकलेस, मांग टीका, हाथ फूल और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.
राधिका ने अपने इस खूबसूरत विदाई लुक से एक बार फिर इम्प्रेस किया है.
राधिका वाकई अपने विदाई लुक में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. उनकी इन तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल है.
अंबानी परिवार की छोटी बहू के शाही अंदाज की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -