लालू यादव पहुंचे मुंबई, अनंत-राधिका की शादी में होंगे शामिल, एयरपोर्ट से तेजस्वी सहित पूरे परिवार की तस्वीरें आईं सामने
कई दिनों के प्री वेडिंग फंक्शन के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज सात फेरे लेकर एक दूजे के हो जाएंगें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनंत और राधिका की शादी तीन दिनों तक जियो वर्ल्ड सेंटर में चलेगी.
अनंत और राधिका की इस बिग फैट वेडिंग में देश और विदेश के तमाम वीवीआईपी गेस्ट शामिल होंगे.मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी के लिए बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीति, उद्योग जगत सहित तमाम दिग्गजों को न्यौता भेजा है.
वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी आज अपने पूरे परिवार सहित अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. बता दें कि लालू यादव को शादी में शामिल होने के लिए इनवाइट करने के साथ मुंबई तक के सफर के लिए खास चार्टड प्लेन भी भेजा गया था.
चार्टड प्लेन में सावर होकर ही लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्यों सहित मुंबई पहुंचे.
लालू यादव एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए टाइट सिक्योरिटी से घिरे दिखे.
इस दौरान लालू यादव की बेटियां भी उनके साथ अनंत-राधिका की शाही शादी में शामिल होने के लिए आई हैं.
इस दौरान लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी नजर आईं.
लालू यादव के परिवार सहित मुंबई पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -