जब पत्नी की दोस्त से प्यार करने लगे थे अरमान मलिक, सुसाइड तक आ गई थी नौबत... जानें फिर क्या हुआ
अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. दरअसल उन्होंने दो शादियां की हैं और वो दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं. यही वजह है कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ को जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप मलिक है और वो हरियाणा के हांसी शहर के रहने वाले हैं. उनकी पहली शादी साल 2011 में पायल मलिक के साथ हुई थी. जिनसे उनका एक बेटा चीकू यानि चिरायु मलिक है.
दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. जिसका खुलासा खुद पायल और कृतिका अपने व्लॉग में कर चुकी हैं. पायल ने बताया था कि, उन दोनों की मुलाकात बैंक में काम के दौरान हुई थी. जहां दोनों ने एक-दूसरे को अपना नंबर दिया और सिर्फ 6 दिन में इन्होंने घर से भागकर शादी कर ली.
लेकिन फिर दोनों की जिंदगी में भूचाल तब आया, जब अरमान का दिल अपनी ही पत्नी की सहेली कृतिका के लिए धड़कने लगा. अरमान और कृतिका की पहली मुलाकात उनके घर में ही हुई थी. लेकिन तब पायल को ये नहीं पता था कि उसकी सहेली ही उसकी सौतन बन बैठेगी.
पहली मुलाकात में ही अरमान कृतिका को पंसद करन लगे थे और कृतिका भी अरमान से प्यार कर बैठी थी. जिसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया. लेकिन अरमान पायल से कुछ भी छुपाने नहीं चाहते थे और उन्होंने ये बात पायल को बता दी. उन्होंने पायल को बताया था कि मैं कृतिका से शादी करना चाहता हूं. इस बात को सुनकर पायल काफी हैरान हो गई थीं. पायल को सच बताने के बाद अरमान और कृतिका ने मंदिर में शादी कर ली.
जब पायल के घरवालों को इस बात की खबर लगी तो वो उसे अपने साथ ले गए. इस बात से अरमान काफी टूट चुके थे और डिप्रेशन में भी चले गए. यहां तक की उन्हें सुसाइड के ख्याल भी आने लगे थे. इस दौरान का उनका एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. जब उन्होंने छत पर चढ़कर सुसाइड की कोशिश की थी.
वहीं अपने घर पहुंचीं पायल भी अरमान के बिना रह नहीं पा रही थी और चोरी-चोरी उनसे फोन पर बात करती थी. फिर एक दिन ऐसा आया जब पायल अपना घर छोड़ वापस अरमान के पास वापस आ गईं और ये तीनों साथ रहने लगे. तीनों ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया और लोगों से अपनी जिंदगी का हर पहलू शेयर किया. आज लाखों लोग इस फैमिली पर प्यार लुटाते हैं.
बात करें अरमान और कृतिका की शादी की थी तो कृतिका के मुताबिक दोनों ने उनकी फैमिली से शादी की बात 4 महीने तक छुपा कर रखी थी. फिर कृतिका के घर ये पता चला तो उनके घरवाले भी नाराज हुए ते. हालांकि कुछ वक्त बाद घरवालों ने इस शादी के लिए मंजूरी दे दी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज अरमान मलिक की फैन फॉलोइंग एक बॉलीवुड स्टार के बराबर है. लोग उनसे मिलने के लिए घंटो का सफर तय कर उनके घर पहुंचते हैं. कमाई की बात करें तो कभी 10 बाई 10 के कमरे में रहने वाले अरमान मलिक आज अपने यूट्यूब चैनल और ब्रांड प्रमोशन से करोडों की कमाई करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -