Armaan Malik Son: दूसरे बेटे का ‘जैद’ नाम रखने पर अरमान मलिक पर भड़के यूजर्स, यूट्यूबर ने ब्लॉग में दिया मुंहतोड़ जवाब
अरमान मलिक कुछ दिन पहले ही अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बेटे के पिता बने हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस वक्त मलिक फैमिली काफी सुर्खियों बटोर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं बेटे के जन्म के बाद अरमान ने भले ही उसका फेस ना दिखाया हो लेकिन उसके नाम का खुलासा कर दिया था. अरमान ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘जैद मलिक’ रखा है. जोकि एक मुस्लिम नाम है.
इस नाम को लेकर यूजर्स उनके ब्लॉग पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अरमान आप हिंदू हो तो फिर बेटे का नाम मुस्लिम क्यों रखा है. इसका नाम भी हिंदू ही रखा जाना चाहिए है.
अब अरमान ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इन यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अरमान ने कहा कि, ‘मैं सभी धर्मों को एक समान मानता हूं..हिंदू मुस्लिम सब भाई-भाई है. अभी तो मैं अपने आने वाले दो बच्चों में से एक का सिख और एक का ईसाई नाम रखूंगा...जब इंडिया एक है तो सभी धर्म भी एक ही है...’
बता दें कि कृतिका मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. अब कृतिका अस्पताल से घर आ चुकी हैं.
अरमान मलिक एक फेमस यूट्यूबर है. जिन्होंने दो शादियां की हुई है और वो अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में काफी खुश रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -