एक्सप्लोरर
गोद भराई में ऐसा बेबी बंप दिखाने पर ट्रोल हुईं अरमान मलिक की पत्नी, गुस्से में आकर दिया ऐसा जवाब
अरमान मलिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं जो कि एक यूट्यूबर भी हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले उनकी पत्नियों के बेबी बंप को लोगों ने झुठला दिया था.
![अरमान मलिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं जो कि एक यूट्यूबर भी हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले उनकी पत्नियों के बेबी बंप को लोगों ने झुठला दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/b4d1a45cd079293f8a65686d1ca73a351678199494777654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरमान मलिक यूट्यूब पर की पत्नियों ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब (Photo- Instagram)
1/6
![अरमान मलिक जो कि एक प्रैंक युटयुबर है और आए दिन अपने यूट्यूब चैनल से कोई ना कोई इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं. अरमान को अपने फैन्स के द्वारा भी काफी सपोर्ट मिलता है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/5cedb0dcc353f4be74075b7cf7d79675d9780.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरमान मलिक जो कि एक प्रैंक युटयुबर है और आए दिन अपने यूट्यूब चैनल से कोई ना कोई इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं. अरमान को अपने फैन्स के द्वारा भी काफी सपोर्ट मिलता है. (Photo- Instagram)
2/6
![लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 2011 में अरमान ने पायल के साथ शादी की. जिनसे उनको एक बेटा भी है. इतना ही नहीं उसके बाद में 2018 में अरमान ने कृतिका के साथ में भी शादी कर ली थी जो कि पायल की एक काफी अच्छे दोस्त हैं. हालांकि इस बात से पायल को कोई भी ऐतराज नहीं हुआ. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/51d66967da56a90c83d73faf69657a50c2c8c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 2011 में अरमान ने पायल के साथ शादी की. जिनसे उनको एक बेटा भी है. इतना ही नहीं उसके बाद में 2018 में अरमान ने कृतिका के साथ में भी शादी कर ली थी जो कि पायल की एक काफी अच्छे दोस्त हैं. हालांकि इस बात से पायल को कोई भी ऐतराज नहीं हुआ. (Photo- Instagram)
3/6
![इसी के साथ बता दें कि अब अरमान की फैमिली बड़ी होने वाली है. वह दो पत्नियों के पति हैं और जल्दी ही उनकी दोनों पत्नियों को बच्चे भी होने वाले हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ट्रोलर्स ने अरमान मलिक की पत्नियों के बेबी बंप को फेक बता दिया था. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/e2e628c4d979ca93b30be58fb6dfdf3121180.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ बता दें कि अब अरमान की फैमिली बड़ी होने वाली है. वह दो पत्नियों के पति हैं और जल्दी ही उनकी दोनों पत्नियों को बच्चे भी होने वाले हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ट्रोलर्स ने अरमान मलिक की पत्नियों के बेबी बंप को फेक बता दिया था. (Photo- Instagram)
4/6
![जिस पर अब पायल और कृतिका ने एक व्लॉग शेयर करते हुए उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. साथ ही काफी कुछ खरी-खोटी भी सुनाई है. पायल और कृतिका ने यह भी कहा कि 7 से 8 महीने तक हम नकली गर्भधारण कैसे कर सकते हैं. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/0151f4cb78196bd7d5a83cc191153ad694885.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिस पर अब पायल और कृतिका ने एक व्लॉग शेयर करते हुए उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. साथ ही काफी कुछ खरी-खोटी भी सुनाई है. पायल और कृतिका ने यह भी कहा कि 7 से 8 महीने तक हम नकली गर्भधारण कैसे कर सकते हैं. (Photo- Instagram)
5/6
![इसी के साथ आपको बता दें कि हाल ही में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों के लिए 21 फरवरी 2023 को गोद भराई की पार्टी रखी थी. जिसमें पायल ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था और पन्ने के साथ साथ ही लेकिन एक पीस भी पहने हुए थे. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/8c824e2c790ce3f2987c9dd4755add8f83a2e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के साथ आपको बता दें कि हाल ही में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों के लिए 21 फरवरी 2023 को गोद भराई की पार्टी रखी थी. जिसमें पायल ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था और पन्ने के साथ साथ ही लेकिन एक पीस भी पहने हुए थे. (Photo- Instagram)
6/6
![वहीं अगर कृतिका की बात करें तो उन्होंने चांदी की कढ़ाई वाला लहंगा पहना हुआ था जो कि गुलाबी रंग का ही था और ज्वेलरी भी मैचिंग की पहनी थी. अरमान मलिक और उनके बेटे ने पिंक कलर का कुर्ता पहना हुआ था. जिसमें पूरी फैमिली काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आई. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/bad2f3f2a6ce84af08914bf846c9eda0bd2bc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अगर कृतिका की बात करें तो उन्होंने चांदी की कढ़ाई वाला लहंगा पहना हुआ था जो कि गुलाबी रंग का ही था और ज्वेलरी भी मैचिंग की पहनी थी. अरमान मलिक और उनके बेटे ने पिंक कलर का कुर्ता पहना हुआ था. जिसमें पूरी फैमिली काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आई. (Photo- Instagram)
Published at : 07 Mar 2023 10:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion