कभी बेचे केले...फिर लगाया कुर्ता पायजामा का स्टॉल, ऐसे स्लम एरिया से निकलकर सोशल मीडिया स्टार बना ये लड़का
बात कर रहे हैं Team 07 के जाने पहचाने चेहरे अदनान शेख की. अदनान आज के दौर के बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में शुमार हैं. खास खबर ये है कि वो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में घर के अंदर धमाल मचाते दिख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि अभी अदनान के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है लेकिन उनकी घर में एंट्री तय मानी जा रही है. मुंबई की सबसे बड़ी स्लम धारावी में रहने वाले एक लड़के का बिग बॉस तक का ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. अदनान Team 07 का हिस्सा थे और अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर वीडियोज बनाते थे.
Team 07 के मिस्टर फैजू यानि फैजल शेख को हर कोई जानता है. फैजू और अदनान दोनों Team 07 में साथ वीडियोज बनाते थे. हालांकि Team 07 से फैजू को जितनी बड़ी शोहरत मिली अदनान उतनी ऊंचाई तक नहीं जा सके. हालांकि अब अदनान अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.
अदनान शुरुआत में टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे लेकिन एक विवाद की वजह से Team 07 का अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया गया था. इस विवाद से उबरते कि इससे पहले ही देश में टिकटॉक बैन हो गया. इसके बाद इन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब का सफर शुरू किया. धीरे-धीरे अदनान भी सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर नामों में शुमार हो गए और आज वो करोड़ों के मालिक बन चुके हैं.
अदनान ने अपनी जिंदगी को लेकर बात करते हुए एक बार बताया था कि उन्होंने महज 18 साल की उम्र से ही अपने पैरेंट्स से पैसा लेना बंद कर दिया था. अदनान का कहना है कि हालांकि हम धारावी जैसे इलाके में रहते थे लेकिन मेरे माता-पिता के पास सबकुछ था लेकिन मैंने उनका पैसा इस्तेमाल नहीं किया.
अदनान बताते हैं कि जब मैं 18 साल का था तो मैंने रमजान के दौरान शाम के वक्त केले बेचने का काम शुरू किया. इससे मैंने काफी पैसे कमाए और यहां तक की कुर्ते भी बेचे और इससे मैंने आखिर में साठ हजार रुपये का मुनाफा भी कमाया था.
अदनान बताते हैं कि केले बेचने के दौरान मुझे नाली के बहते गंदे पानी में खड़ा रहना पड़ता था जिसकी वजह से पैर गलने लगे और नाखूनों से खून तक रिसना शुरू हो गया था. ये दौर वो था जब मैंने सर्वाइव करना सीखा.
वहीं Team 07 के विवादों को लेकर अदनान कहते हैं कि ये लोग बुरे नहीं हैं बल्कि ये वैसे ही हैं जैसा सामने वाला है. अगर कोई अच्छा है तो ये अच्छे हैं और कोई बुरा है तो उसके लिए बुरे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -