Sunny Deol House: लग्जरी सुविधाएं , छत पर हैलीपेड...बेहद आलीशान है सनी देओल का बंगला, देखिए Inside Photos
बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) सनी देओल (Sunny Deol) का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. सनी देओल ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनका ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग तो आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. सनी देओल ने राजनीति की दुनिया में कदम रख लिया है और वो फिलहाल पंजाब के गुरुदासपुर से लोकसभा सांसद हैं. फिलहाल सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की शूटिंग में व्यस्त हैं. आज हम आपको सनी देओल के आलीशान बंगले (Sunny Deol House) की झलक दिखाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनी देओल का घर किसी महल से कम नहीं है. मालाबार हिल्स जैसे पॉश इलाके में सनी देओल का ये आलीशान बंगला है. जो कि सभी सुविधाओं से लैस है.
सनी देओल के घर में बेहद हाई क्वालिटी के कलरफुल ग्लास लगे हैं. जिन पर सूरज की रोशनी पड़ते ही ये इंद्रधनुष जैसे कलर में जगमगाने लगते हैं.
इस फोटो में सनी देओल पापा धर्मेंद्र के साथ अपने घर पर बैठकर कैमरे के सामने पोज़ देते दिख रहे हैं.
सनी देओल के घर में एक जिम एरिया भी है, जिसमें एक्टर अक्सर वर्कआउट करते नजर आते हैं.
ये फोटो सनी देओल के लिविंग एरिया की है, जो कि देखने में बेहद सुंदर है.
सनी देओल के इस आलीशान घर में एक सुंदर सा गार्डन एरिया भी है. इस फोटो में गार्डन एरिया के पाश आराम फरमाते हुए करण देओल नज़र आ रहे हैं.
सनी देओल का मुंबई वाला घर इतना बड़ा है कि इसमें 50 लोगों का परिवार बड़ी आसानी से रह सकता हैं. उनके घर में जगह की कमी नहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -