Carry Minati और 'भुवन बाम' समेत कितने पढ़े लिखे हैं ये यूट्यूबर्स, लाखों में कर रहे हैं कमाई
सौरव जोशी व्लॉग्स के नाम से सौरव जोशी का यूट्यूब चैनल है. इनके वीडियोज खूब पॉपुलर होते हैं जबकि उसमें ये सिर्फ आम जिंदगी से जुड़ी चीजें ही दिखाते हैं. सौरव हिसार के रहने वाले हैं और पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक मल्हान का यूट्यूब चैनल फुकरा इंसान के नाम से है जहां इन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक ने 12वीं तक पढ़ाई की है और उसके बाद यूट्यूबर बनकर लाखों में कमाई कर रहे.
हरियाणा के ध्रुव राठे फैक्ट्स पर आधारित वीडियोज बनाते हैं. इन्हें लाखों की तादात में लोग देखना पसंद करते हैं. ध्रुव ने जर्मनी से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की और आज भारत के टॉप 10 यूट्यबर्स में से एक हैं.
मोटीवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी भारत में बहुत फेमस हैं, वहीं दूसरे देशों में भी इनके इवेंट्स चलते रहते हैं. संदीप माहेश्वरी ने फोटोग्राफर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. यूट्यूब से इनकी लाखों में कमाई होती है. संदीप माहेश्वरी ने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुशन में एडमिशन लिया लेकिन किन्हीं वजहों से पूरा नहीं कर पाए. बेसिकली इन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई की है.
आशीष चंचलानी के यूट्यूब चैनल का नाम Ashish Chanchlani Ki Vine है. यहां से आशीष हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं और भारत के टॉप 10 यूट्यूबर्स में इनका नाम आता है. इन्होंने मुंबई के दत्ता मुघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है.
गौरव चौधरी को सभी टेक्निकल गुरूजी के नाम से जानते हैं. यूट्यूब पर टेक्निकल चीजों की अनबॉक्सिंग करने के अलावा टेक्निकल परेशानियों का समाधान भी बताते हैं. इन्होंने BITS Pilani से माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक की पढ़ाई की है.
भुवन बाम के यूट्यूब चैनल का नाम बीबी की वाइंस है. भुवन दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं लेकिन आज यूट्यूब से लाखों कमा रहे हैं. भुवन ने शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीए में ग्रेजुएशन किया है. भुवन बाम यूट्यूबर के साथ-साथ एक्टर भी हैं जिनकी दो वेब सीरीज आ चुकी है. भुवन भारतीय यूट्यूबर्स में दूसरे नंबर पर आते हैं.
अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी अभी 24 साल के हैं लेकिन यूट्यूबर बनकर वे लाखों कमा रहे हैं. अगर कैरी मिनाटी की एजुकेशन के बारे में बात करें तो उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है. ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में पढ़ाई ड्रॉप कर दी. आज कैरी भारत के नंबर 1 यूट्यूबर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -