एक्सप्लोरर
मुकेश अंबानी की मेहमानवाजी में दिखे रईसी के ठाठ, करारे नोटों से हुई मेहमानों की खातिरदारी, थाली में परोसे गए नोट
मुकेश अंबानी इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं और वह दुनिया के सबसे मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं. NMACC के इवेंट में 'नोटों वाली डिश' परोसी गई, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
![मुकेश अंबानी इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं और वह दुनिया के सबसे मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं. NMACC के इवेंट में 'नोटों वाली डिश' परोसी गई, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/6d8cc7b44ca7a935bb94e2cd39062ef41680614734983654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
NMACC इवेंट में ₹500 के नोट के साथ मेहमानों को परोसी गई मिठाई (Photo- Instagram)
1/6
![मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने दुनिया भर में अपना नाम कमाया है और आपको बता दें कि वह रिलायंस ग्रुप को मिलकर चला रहे हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/bc0119733bfb9971d6fd5e030031ec4387af1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने दुनिया भर में अपना नाम कमाया है और आपको बता दें कि वह रिलायंस ग्रुप को मिलकर चला रहे हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन किया है.
2/6
![इस इवेंट में दुनिया भर से हॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर सभी सेलिब्रिटीज शामिल हुए. इतना ही नहीं यह काम सिर्फ अंबानी ही कर सकते हैं. मुकेश अंबानी हमेशा से कल्चरल सेंटर का सपना देखा करते थे. जो कि आज पूरा हो चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/c90f5ce585a11441f45630599946cccac551c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस इवेंट में दुनिया भर से हॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर सभी सेलिब्रिटीज शामिल हुए. इतना ही नहीं यह काम सिर्फ अंबानी ही कर सकते हैं. मुकेश अंबानी हमेशा से कल्चरल सेंटर का सपना देखा करते थे. जो कि आज पूरा हो चुका है.
3/6
![हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक स्वीट डिश है. जिस पर 500 का नोट रख कर उसे सर्व किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/568114fd311baf8f66d48829c5783a666c0fc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक स्वीट डिश है. जिस पर 500 का नोट रख कर उसे सर्व किया जा रहा है.
4/6
![यह तस्वीर मुकेश अंबानी के NMACC इवेंट की ही है. जहां पर उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया. हमेशा से ही मुकेश अंबानी अपने भारतीय संस्कृति को लेकर काफीउत्साहित रहते हैं और लोगों को प्रेरित भी करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/9a983c5ec5b9611e8aff9e0d0fb59c9a05af6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह तस्वीर मुकेश अंबानी के NMACC इवेंट की ही है. जहां पर उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया. हमेशा से ही मुकेश अंबानी अपने भारतीय संस्कृति को लेकर काफीउत्साहित रहते हैं और लोगों को प्रेरित भी करते हैं.
5/6
![हालांकि वायरल हो रही तस्वीर को लेकर हर कोई दंग हो जा रहा है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिरकार यह कौन सी डिश है. इसीलिए आपको बता दें कि यह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/d0c449e7f7090dba6de40600461f7f15f7ad3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि वायरल हो रही तस्वीर को लेकर हर कोई दंग हो जा रहा है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिरकार यह कौन सी डिश है. इसीलिए आपको बता दें कि यह "दौलत की चाट" है. जो कि पुरानी दिल्ली में काफी फेमस भी है.
6/6
!['दौलत की चाट' यानी की दौलत से ही पता चल रहा है. इसी कारण से उस पर 500 का नोट रखा गया है. लेकिन यह 500 का नोट नकली है. साथ ही भले ही इसका नाम चाट है लेकिन यह है एक मिठाई है. जिसे बनाने के लिए भी काफी मेहनत लगती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/52e9c168734dc25fb6173986fb666399b99f0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'दौलत की चाट' यानी की दौलत से ही पता चल रहा है. इसी कारण से उस पर 500 का नोट रखा गया है. लेकिन यह 500 का नोट नकली है. साथ ही भले ही इसका नाम चाट है लेकिन यह है एक मिठाई है. जिसे बनाने के लिए भी काफी मेहनत लगती है.
Published at : 04 Apr 2023 08:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion