एक्सप्लोरर
Dolly Chai Wala की लाखों में है कमाई, अब मॉलदीव में समंदर किनारे लगाई टपरी, जानें नेटवर्थ और इनकम
Dolly Chaiwala Net Worth: इस रिपोर्ट में हम आपको उस सोशल मीडिया स्टार से मिलवाने जा रहे हैं. जो सिर्फ एक चाय की टपरी लगाकर हर महीने लाखों की कमाई करता है.
![Dolly Chaiwala Net Worth: इस रिपोर्ट में हम आपको उस सोशल मीडिया स्टार से मिलवाने जा रहे हैं. जो सिर्फ एक चाय की टपरी लगाकर हर महीने लाखों की कमाई करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/23f8111ca438dc7552e00db0af1792d81718625324770276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम बात कर रहे हैं नागपुर की सड़कों पर चाय बेचने वाले डॉली चायवाला की. जिनके चाय बनाने के अनोखे स्टाइल के कई बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने हैं. हाल ही में उन्हें मालदीव के बीच पर चाय की टपरी लगाते हुए देखा गया. जिसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. वीडियो में वो बीच पर घूम रहे लोगों को चाय बनाकर पिलाते हुए दिखाए दिए. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये चायवाला इनकम के मामले में कई सेलेब्स को कड़ी टक्कर देता है. तो चलिए जानते हैं कैसे डॉली सोशल मीडिया स्टार बने और उनकी नेटवर्थ कितनी है.
1/7
![सोशल मीडिया सेंसेशन डॉली चायवाला पिछले 16 सालों से नागपुर के सदर इलाके अपने चाय की टपरी चला रहे हैं. जिसका स्वाद वहां के लोगों का खूब पसंद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/4a47a0db6e60853dedfcfdf08a5ca249fb571.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया सेंसेशन डॉली चायवाला पिछले 16 सालों से नागपुर के सदर इलाके अपने चाय की टपरी चला रहे हैं. जिसका स्वाद वहां के लोगों का खूब पसंद है.
2/7
![डॉली की बनाई गई चाय ना सिर्फ स्वाद होती है बल्कि उनका चाय बनाने का तरीका भी काफी यूनिक है और इसने ही सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/fb5c81ed3a220004b71069645f112867d05c9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉली की बनाई गई चाय ना सिर्फ स्वाद होती है बल्कि उनका चाय बनाने का तरीका भी काफी यूनिक है और इसने ही सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया.
3/7
![वहीं डॉली को इंटरनेट पर असली पहचान तब मिली जब वो बिल गेट्स के साथ चाय पीते हुए नजर आए थे. उस वक्त उनकी तस्वीरें औऱ वीडियोज काफी वायरल हुई थी. जिसके बाद फूड व्लॉगर्स ने भी डॉली की दुकान पर आके वीडियोज बनाने शुरू कर दिया और रातोंरात स्टार बन गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/10fb15c77258a991b0028080a64fb42d354fd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं डॉली को इंटरनेट पर असली पहचान तब मिली जब वो बिल गेट्स के साथ चाय पीते हुए नजर आए थे. उस वक्त उनकी तस्वीरें औऱ वीडियोज काफी वायरल हुई थी. जिसके बाद फूड व्लॉगर्स ने भी डॉली की दुकान पर आके वीडियोज बनाने शुरू कर दिया और रातोंरात स्टार बन गए.
4/7
![आपको जानकर हैरानी होगी कि आज डॉली चायवाला एक दिन में 400 से 500 कप चाय बेच लेते हैं. जिससे हर दिन उनकी 3000 से 3500 रुपए तक की मोटी कमाई हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/09dd8c2662b96ce14928333f055c558068125.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज डॉली चायवाला एक दिन में 400 से 500 कप चाय बेच लेते हैं. जिससे हर दिन उनकी 3000 से 3500 रुपए तक की मोटी कमाई हो जाती है.
5/7
![डॉली की लोकप्रियता देखकर सोहेल खान समेत कई स्टार्स उनकी दुकान पर चाय पी चुके हैं. जिसके बाद उनकी कमाई के औऱ भी कई रास्ते खुल गए हैं. उन्हें स्पॉन्सरशिप मिलती है और प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए भी बुलाया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/8266e4bfeda1bd42d8f9794eb4ea0a131a0d8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉली की लोकप्रियता देखकर सोहेल खान समेत कई स्टार्स उनकी दुकान पर चाय पी चुके हैं. जिसके बाद उनकी कमाई के औऱ भी कई रास्ते खुल गए हैं. उन्हें स्पॉन्सरशिप मिलती है और प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए भी बुलाया जाता है.
6/7
![बात करें डॉली की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/f19c9085129709ee14d013be869df69bf51cd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें डॉली की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
7/7
![हाल ही में डॉली चायवाला को मालदीव के बीच पर चाय की टपरी लगाते हुए देखा गया है. जिसकी तस्वीरें औऱ वीडियोज खूब चर्चा में हैं. बताते चलें कि डॉली के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/602e8f042f463dc47ebfdf6a94ed5a6d949c1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में डॉली चायवाला को मालदीव के बीच पर चाय की टपरी लगाते हुए देखा गया है. जिसकी तस्वीरें औऱ वीडियोज खूब चर्चा में हैं. बताते चलें कि डॉली के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
Published at : 17 Jun 2024 03:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)