Dolly Chai Wala की लाखों में है कमाई, अब मॉलदीव में समंदर किनारे लगाई टपरी, जानें नेटवर्थ और इनकम
सोशल मीडिया सेंसेशन डॉली चायवाला पिछले 16 सालों से नागपुर के सदर इलाके अपने चाय की टपरी चला रहे हैं. जिसका स्वाद वहां के लोगों का खूब पसंद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉली की बनाई गई चाय ना सिर्फ स्वाद होती है बल्कि उनका चाय बनाने का तरीका भी काफी यूनिक है और इसने ही सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचना शुरू किया.
वहीं डॉली को इंटरनेट पर असली पहचान तब मिली जब वो बिल गेट्स के साथ चाय पीते हुए नजर आए थे. उस वक्त उनकी तस्वीरें औऱ वीडियोज काफी वायरल हुई थी. जिसके बाद फूड व्लॉगर्स ने भी डॉली की दुकान पर आके वीडियोज बनाने शुरू कर दिया और रातोंरात स्टार बन गए.
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज डॉली चायवाला एक दिन में 400 से 500 कप चाय बेच लेते हैं. जिससे हर दिन उनकी 3000 से 3500 रुपए तक की मोटी कमाई हो जाती है.
डॉली की लोकप्रियता देखकर सोहेल खान समेत कई स्टार्स उनकी दुकान पर चाय पी चुके हैं. जिसके बाद उनकी कमाई के औऱ भी कई रास्ते खुल गए हैं. उन्हें स्पॉन्सरशिप मिलती है और प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए भी बुलाया जाता है.
बात करें डॉली की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
हाल ही में डॉली चायवाला को मालदीव के बीच पर चाय की टपरी लगाते हुए देखा गया है. जिसकी तस्वीरें औऱ वीडियोज खूब चर्चा में हैं. बताते चलें कि डॉली के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -